दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vickat : पत्नी कैटरीना कैफ का बर्थडे सेलिब्रेट करने कहां निकले विक्की कौशल, हाथों में हाथ डाले कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट - katrina kaif birthday

Vickat : विक्की कौशल पत्नी कैटरीना कैफ का 16 जुलाई को 40वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस खास मौके के लिए कपल बाहर देश के लिए रवाना हो चुका है और मुंबई एयरपोर्ट पर कपल को स्पॉट किया गया है.

sitara
पत्नी कैटरीना कैफ

By

Published : Jul 15, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 9:55 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक बार फिर चर्चा में हैं. विक्की और कैटरीना 15 जुलाई की सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. कपल बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रवाना हो रहा है. गौरतलब है कि 16 जुलाई को कैटरीना कैफ अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. इससे पहले विक्की अपनी पत्नी कैटरीना कैफ का बर्थडे खास बनाने के लिए उन्हें देश से बाहर सेलिब्रेट करने ले जा रहे हैं. इस बाबत कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में कैजुअल लुक में स्पॉट हुए हैं.

कैटरीना कैफ ने रिप्ड जींस पर फ्लोरल टॉप पहना हुआ है और आंखों पर चश्मा चढ़ाया हुआ है. वहीं, विक्की कौशल ने ब्लैक एंड व्हाइट लुक में कूल लुक में दिख रहे हैं. विक्की ने कैप, व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैकसूट पहना हुआ है. एयरपोर्ट पर दोनों हाथों-में हाथ डाले मुस्कुराए चलते दिख रहे हैं. विक्की कैटरीना की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है.

फैंस लुटा रहे कपल पर प्यार

इधर, एयरपोर्ट पर कैटरीना और विक्की को साथ में देख उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. फैंस उनकी इस जोड़ी के बेहद खूबसूरत बता रहे हैं और उन्हें प्यार दे रहे हैं. वहीं, फैंस कैटरीना को उनके 40वें बर्थडे की बधाई एडवांस में दे रहे हैं. बता दें, कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शाही अंदाज में शादी रचाई थी.

अब कपल के फैंस उनके पेरेंट्स बनने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें बार-बार सोशल मीडिया पर फैल रही है. अब फैंस को उम्मीद है कि कपल कल 16 जुलाई को अपने फैंस को कोई गुडन्यूज दे.

ये भी पढे़ं : कड़ी ठंड में कपड़ों से पैक हुए कैटरीना और विक्की की न्यू ईयर वेकेशन से आईं लेटेस्ट तस्वीरें
Last Updated : Jul 15, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details