दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विक्की कौशल की Sam बहादुर का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, सामने आई डेट - sam bahadur trailer date

Samबहादुर Trailer Date Out: विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' का ट्रेलर रिलीज करने की डेट अनाउंस कर दी गई है. फिल्म का ट्रेलर 7 नवंबर को आउट होगा.

Vicky Kaushal Sam Bahadur Trailer Out
विक्की कौशल की सैम बहादुर का ट्रेलर आउट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 11:58 AM IST

मुंबई:विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. पहले खबर आई थी कि मेकर्स 7 नवंबर को ट्रेलर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई थी. लेकिन अब विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज करने की डेट अनाउंस कर दी है. साथ ही उन्होंने फिल्म से नया पोस्टर भी शेयर किया है. फिल्म का ट्रेलर 7 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है.

विक्की ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा,'यह कहानी उस व्यक्ति के बारे में है जिसने अपना जीवन भारतीय सेना, राष्ट्र को समर्पित कर दिया. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. सैम बहादुर सिनेमाघरों में 1.12.2023. पोस्टर में विक्की आर्मी की वर्दी पहनकर चलते नजर आ रहे हैं. वह लाइन में खड़े अपने सिपाहियों की जांच कर रहे हैं. फिल्म में विक्की का लुक काफी इंटेंस है. जैसे ही उन्होंने पोस्टर शेयर किया, फैंस कमेंट सेक्शन में कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक फैन ने लिखा,'सुपर एक्साइटेड'. वहीं एक ने लिखा,'मोस्ट अवेटेड सैम बहादुर'.

1 नवंबर को भी एक्टर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया था. नए पोस्टर में विक्की सैम मानेक शॉ के अवतार में नजर आए. उन्होंने वर्दी पहन रखी थी और चेहरे पर इंटेंस लुक भी था. पोस्टर शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'सैम यहां है 1.12.2023 को एक महीना बाकी है'. विक्की कौशल पिछली बार 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details