हैदराबाद : इस साल बॉलीवुड स्टार्स पर हैलोवीन फेस्ट का भूत सवार हुआ. कई सेलेब्स ने हैलोवीन पार्टी आयोजित कर अपने डरावने लुक से फैंस को हैरान और परेशान किया. इस बीच कैटरीना कैफ ने भी अतरंगी हैलोवीन लुक लिया जो अमेरिका की डीसी कॉमिक्स के एक किरदार हर्ले क्वाइन से प्रेरित था. कैटरीना अपने हैलोवीन लुक में भी बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं. बावजूद इसके कैटरीना के पति विक्की कौशल ने पत्नी के लुक पर अटपटा कमेंट किया है. बता दें, कैटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत का प्रमोशन भी इसी डरावने लुक में किया है.
खत्म, टाटा, बाय-बाय
इन तस्वीरों को कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन फोटो पर कैटरीना के पति विकी कौशल ने भी कमेंट किया है. विकी कौशल ने कमेंट करते हुए कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के सोशल मीडिया जोक का इस्तेमाल किया है. मीम्स में राहुल गांधी के डायलॉग खत्म, टाटा, बाय-बाय. इस मीम को ही रीसाइट करते हुए विकी कौशल ने भी कैटरीना की फोटो में कमेंट कर खत्म, टाटा, बाय-बाय लिखा है.