मुंबई :बॉलीवुड की विक्की कौशल और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी को लेकर नई फिल्म का एलान हुआ है. इस फिल्म का नाम 'जरा हटके जरा बचके' रखा गया है. साथ ही इस फिल्म का रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. और तो और इस फिल्म का ट्रेलर आज यानि 15 मई को रिलीज होने जा रहा है. दिनेश विजान की इस फिल्म से पोस्टर्स भी सामने आए हैं, जिसमें विक्की और सारा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. मेकर्स ने फिल्म से दो रोमांटिक और खूबसूरत पोस्टर शेयर किये हैं.
बता दें, विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म की शूटिंग बीते लंबे समय से चल रही थी. विक्की और सारा के शूट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब इस फिल्म के नाम का एलान कर दिया गया है. मीडिया की मानें तो अभी तक इस फिल्म का नाम लुका-छिपी- 2 बताया जा रहा था, लेकिन इस फिल्म का नाम अब जरा-हटके-जरा-बचके रखा गया है, जो साल 1956 में आई फिल्म सीआईडी के सॉन्ग 'जरा हटके, ए दिल है मुश्किल' से प्रेरित हैं.
यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें पहली बार विक्की-सारा को साथ में देखा जाएगा. इस फिल्म को फिल्म मिमी के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. मिमी में कृति सेनन ने शानदार काम किया था और फिल्म हिट साबित हुई थी. अब मडोक फिल्म्स और दिनेश विजान की इस फिल्म को पब्लिक को क्या रिस्पॉन्स मिलता है यो तो रिलीज के दिन पता चलेगा.