मुंबई : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर विक्की कौशल और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी पर्दे पर आग लगाने आ रही है. विक्की और रश्मिका अपनी मेजर वार ड्रामा फिल्म छावा को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभाी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब वो डेट सामने आ चुकी है, जिस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
कब से शुरू हो रही शूटिंग?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो फिल्म छावा की शूटिंग 16 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रही है. बता दें, इस जोड़ी को पहले एक विज्ञापन में साथ में देखा गया था. अब तो याद आया और अब यह जोड़ी एक फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी महारानी येसूबाई भोंसले का किरदार निभाती नजर आएंगी. वहीं, इस एपिक वॉररियर ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में होंगे. इस फिल्म को दिनेश विजान बनाने जा रहे हैं.