दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

TGIF Trailer release : 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर रिलीज, 'भजन कुमार' बनकर बड़ी मुसीबत में फंस गए विक्की कौशल - Vicky kaushal movie

TGIF Trailer release : विक्की कौशल और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर आज 12 सितंबर को रिलीज हो गया है. यहां देखें सबसे पहले.

TGIF Trailer release
विक्की कौशल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:17 PM IST

हैदराबाद :विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. विक्की कौशल पिछली बार फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था और अब वह अपनी इस अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' से भी वही धमाका करना चाहते हैं. फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर आज 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे रिलीज हो गया है. इससे पहले फिल्म से पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पर आजा' (Kanhaiya Twitter Pe Aaja Song) बीती 30 अगस्त को रिलीज हुआ था.

कैसा है फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर ?

यशराज बैनर तले बनी म्यूजिकल फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली के 1.55 मिनट के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत विक्की कौशल से होती है. फिल्म में वह भजन कुमार का किरदार में हैं, जो जागरण पार्टी में गाने गाता है. विक्की कौशल को पहली बार इस रोल में देखा जा रहा है. वैसे विक्की बॉलीवुड में अलग-अलग किरदार करने के लिए जाने जाते हैं.

ट्रेलर में है बड़ा ट्विस्ट

बता दें, भजन कुमार पंडित फैमिली से हैं, लेकिन जब शादी की बात छिड़ती है और कुंडली पंडित जी के पास जाती है तो पता चलता है कि माता रानी और कृष्ण कन्हैया का भजन गाने वाले भजन कुमार एक मुस्लिम फैमिली से है. इसके बाद से भजन कुमार की फैमिली उनसे ईर्ष्या कर कटने लगती है और भजन कुमार इस बात को जानने को कोशिल में लगे हैं कि वह आखिर क्या हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले उन्होंने फिल्म धूम 3 डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में विक्की कौशल के अपोजिट मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर हैं. मानुषी की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले भी यशराज के बैनर तले बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार की अपोजिट दिखीं थी. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' आगामी 14 सितंबर को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : WATCH: गुलमर्ग फेस्टिवल में शामिल हुए विकी कौशल, शानदार डांस मूव्स से जवानों को किया एंटरटेन
Last Updated : Sep 12, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details