हैदराबाद :बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने होम प्रोडक्शन में बनने वाली विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' पर सिनेप्रेमियों को एक बार फिर बड़ा अपडेट साझा किया है. करण ने हाल ही में बताया था कि फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' सिनेमाघर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया था. अब शुक्रवार (18 नवंबर) को करण ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. इस बाबत करण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' किस दिन रिलीज होगी.
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म कब रिलीज होगी. साथ ही फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' से विक्की कौशल एक पोस्टर भी शेयर किया है. करण ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, 'हीरो, उसकी पत्नी, उसकी गर्लफ्रेंड, क्या सही क्या गलत हो सकता है, काफी कुछ लगता है, मर्डर, मिस्ट्री, मैडनेस और मसाला के लिए तैयार रहिए. गोविंदा नाम मेरा 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है'.
करण जौहर ने किया था एलान
इससे पहले करण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा था, 'देवियों एवं सज्जनों, विक्की कौशल को लगता है चुन लिया है…#FunVicky! कमर कस लें, आप इस राइड को मिस नहीं करना चाहेंगे. #GovindaNaamMera जल्द ही आ रही है, केवल Disney+ Hotstar पर. #गोविंदानाममेराऑनहॉटस्टार”. गौरतलब है कि ये फिल्म धमाकेदार फैमिली ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को एक बार फिर से पति-पत्नी और वो का चक्कर दिखाई देगा, जैसा कि 'हीरो नंबर वन' एक्टर गोविंदा की फिल्मों में देखा गया है.