हैदराबाद : Kaikala Satyanarayana Death : तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. टॉलीवुड के जाने माने दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) का निधन हो गया है. कैकला ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर लंबे समय से बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. कैकला सत्यनारायण का काफी समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज यानी शुक्रवार (23 दिसंबर) की सुबह एक्टर का निधन हो गया. दिग्गज एक्टर के निधन की खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्टर चिरंजीवी से लेकर साउथ के दिग्गज कालाकारों ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है. एक्टर के निधन पर साउथ मेगास्टार चिरंजीवी और उनके स्टार बेटे राम चरण ने शोक व्यक्त किया है. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और रवि तेजा समेत कई साउथ कलाकारों ने भी एक्टर के निधन पर शोक जताया है.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कैकला सत्यनारायण के जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है. तेलुगू सिनेमा और समाज में कैकला एक बड़ा नाम हैं और यहां उनके फैंस की लिस्ट बड़ी लंबी है. जब से यह खबर उनके फैंस के बीच गई है तब से वे सदमे में हैं और भारी दुख प्रकट कर रहे हैं. कैकला के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.
कैकला की पर्सनल लाइफ
कैकला की निजी जिंदगी के बारे में जानें तो उन्होंने 10 अप्रैल 1960 को नागेश्वरम्मा से शादी की थी. दिग्गज एक्टर के चार बच्चे हैं. जिसमें दो बेटे और दो बेटी हैं. कैकला सत्यनारायण लीजेंड एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव (NT Rama Rao) के काफी करीब थे.
कैकला का फिल्मी करियर
एक्टर ने बेहद कम उम्र में अपना एक्टिंग का सफर शुरू कर दिया था. साल 1959 में फिल्म 'सिपाही कुथुरू' से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार उन्हें साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'महाऋषि' (2019) में दादा के रोल में देखा गया था. उन्होंने अपने 70 साल के फिल्मी करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.