दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sagar Passes Away: दिग्गज तेलुगू फिल्म डायरेक्टर सागर का निधन, 70 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस - director sagar died

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्म डायरेक्टर ​​विद्या सागर रेड्डी का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

Sagar Passes Away
तेलुगू फिल्म डायरेक्टर सागर का निधन

By

Published : Feb 2, 2023, 4:12 PM IST

हैदराबाद: दिग्गज तेलुगू फिल्म निर्देशक सागर उर्फ ​​विद्या सागर रेड्डी का निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 70 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार वह कुछ समय से अस्वस्थ थे और आज सुबह अपने चेन्नई निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्होंने वर्ष 1983 में 'राकासी लोया' के साथ एक फिल्म निर्देशक के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

बता दें कि राकासी में एक्टर नरेश और एक्ट्रेस विजया शांति ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं. पहली सफलता के बाद सागर ने अपने समय के तेलुगू अभिनेताओं के साथ कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन किया, जैसे 'अम्मा डोंगा', 'कैदी ब्रदर्स', 'स्टुवर्टपुरम डोंगालू', 'रामा सक्कानोडु', 'एक्शन नंबर 1', 'अनवेषण', 'ओसी ना माराडाला', 'डाकू' और अन्य लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं. दिवंगत निर्देशक सागर ने लंबे समय तक तेलुगू डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.

जानकारी के अनुसार टॉलीवुड की वर्तमान पीढ़ी के कई निर्देशक जैसे श्रीनू वैतला, वी.वी. विनायक, रवि कुमार चौधरी और जी. नागेश्वर रेड्डी ने टॉलीवुड में शीर्ष निर्देशक बनने से पहले उनके अधीन काम किया था और आज टॉप के निर्देशक बन गए हैं. उनका जन्म 1952 में गुंटूर में हुआ था और उन्होंने 1983 में मेगाफोन चलाने से पहले कई तेलुगू फिल्मों के लिए एक फिल्म संपादक और सहायक निर्देशक के रूप में कई फिल्मों काम किया था. उनकी 1991 की फिल्म 'स्टुवार्टपुरम डोंगालू' बहुत लोकप्रिय हुई थी. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कई टॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी निधन पर शोक व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज शाम चेन्नई में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Mumtaz On Screen : 50 साल बाद स्क्रीन पर आईं दिग्गज अभिनेत्री मुमताज, बताया कैसे मिला था पहला ब्रेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details