दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mandeep Roy Passes Away: दिग्गज कन्नड़ एक्टर मंदीप रॉय का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम - मंदीप रॉय निधन

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मंदीप रॉय का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. कन्नड़ एक्टर 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Mandeep Roy Passes Away
मंदीप रॉय

By

Published : Jan 29, 2023, 9:15 PM IST

हैदराबाद: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बेहद दुखद रहा, जब यह खबर फैल गई कि अभिनेता मंदीप रॉय नहीं रहे. रविवार सुबह जोरदार दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. इससे पहले दिसंबर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. दिग्गज एक्टर ने अपने लंबे दशकों के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में शानदार काम किया है.

बता दें कि मंदीप की बेटी अक्षता ने एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि आज हेब्बल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर उनके प्रशंसकों के दर्शन के लिए रखा गया है. फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं ने मनदीप रॉय की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

एक्टर ने वर्ष 1981 में फिल्म 'मिनचिना ऊटा' के साथ सैंडलवुड में डेब्यू किया था. उन्हें प्रमुख रूप से हास्य भूमिकाओं में देखा गया था और उनकी कॉमेडी को फैंस काफी पसंद करते थे. उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में बेंकिया बल्ले, आकाशमिका, येलु सुथिका कोटे, गीता, दुर्घटना, आसगोब्बा मीसेगोब्बा, कुशी, अमृतधारे, कुरिगालु सार कुरुगालु और कई अन्य शामिल हैं. मंदीप रॉय बंगाली थे, जो बेंगलुरु में बस गए थे.

दिग्गज एक्टर की निधन पर एस श्याम प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा 'मंदीप रॉय वास्तविक जीवन में एक अच्छे व्यक्ति थे और अक्सर हमारा मिलना जुलना होता रहता था. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि वो हमेशा हंसते रहते थे और दूसरों को भी हंसाते थे. उनके पीछे उनके फिल्मों में रोल हमें याद रहेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में एक और दिग्गज एक्टर का हार्ट अटैक से निधन हो चुका है.

यह भी पढ़ें:Annu Kapoor Health Update : अभिनेता अन्नू कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, हालत स्थिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details