मुंबई:बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसशबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हुआ था, उन्होंने 1974 में रिलीज श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. शबाना आजमी भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
शबाना आजमी के नाम है 5 नेशनल अवॉर्ड
दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंसेस के लिए पांच बार प्रतिष्ठीत नेशनल अवॉर्ड जीते. उन्होंने 1975, 1983, 1984, 1985 और 1999 में 5 बार यह सम्मान हासिल किया. शबाना आजमी ने अपनी पहली फिल्म 'अंकुर' में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया था. फिल्म में आजमी की परफॉर्मेंस ने दर्शकों और आलोचकों दोनों को बेहद प्रभावित किया और आज भी इसे उनके बेहतरीन कामों में से एक माना जाता है. इसके अलावा शबाना ने अर्थ जो कि साल 1983 में रिलीज हुई थी, खंडहर जो कि 1984 में, पार जो 1985 में और गॉडमदर जो कि 1999 में रिलीज हुई थी फिल्मों के लिए नेशनव अवॉर्ड्स जीते थे.