दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bhairavi Vaidya : दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में कैंसर से निधन, सलमान खान संग किया था काम - सलमान खान

Bhairavi Vaidya : टीवी और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री भैरवी वैद्य का निधन हो गया है. वह कैंसर से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस की बेटी ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

Bhairavi Vaidya
भैरवी वैद्य

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 12:26 PM IST

मुंबई :पॉपुलर एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी. भैरवी टीवी का जाना-माना चेहरा था और कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखी जा चुकी हैं. फिल्म ताल में ऐश्वर्या के साथ भैरवी ने काम किया था और सलमान खान के साथ भी वह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. भैरवी ने एक्टिंग की दुनिया में 45 साल गुजारे हैं. एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनकी बेटी जानकी वैद्य ने सोशल मीडिया पर आकर दी है.

जानकी ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर कर दुनिया को बताया है कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. बता दें, भैरवी वैद्य ने सलमान खान के साथ फिल्म 'चोरी-चोरी छुपके-छुपके' और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'ताल' में काम कर किया था.

एक्ट्रेस की बेटी का इमोशनल पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस बीते 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस की बेटी ने मां के निधन की जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में गमगीत होते लिखा है, मेरी प्यारी मां, जो खुशमिजाज, निडर, टैलेंटड और क्लीन हार्ट पर्सनैलिटी थीं और एक शानदार एक्ट्रेस भी, ऐसी महिला जिसने अपने बच्चों की परवरिश की, हमें इस काबिल बनाया कि हम अपने पैरों पर खड़े हुए, बिना किसी कंप्रोमाइज के अपने रूल्स के साथ टीवी, फिल्म्स और ओटीटी पर शानदार काम कर अपना नाम कमाया, एक महिला जिसने लोगों को अपने एक्ट से हंसाया भी और रुलाया भी, वो महिला जो अपनी आखिरी सांस तक लड़ीं, आपको मेरा सलाम, मुझे आपकी बेटी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरा नसीब है, मेरे पास कहने को बहुत, लेकिन कह नहीं पा रही हूं, लेकिन आप मुझे जल्दी छोड़कर चली गईं, आपको शांति मिले, मैं वादा करती हूं, आपकी अच्छी बेटी बनकर ही रहूंगी, आप चिंता ना करना मैं अपना ख्याल रख लूंगी'.

भैरवी वैद्य का वर्कफ्रंट

टीवी शो 'नीमा डेन्जोंगपा', 'हसरतें' और 'महीसागर' में भैरवी ने शानदार काम किया था. हिंदी के साथ-साथ गुजराती शोज में भी एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था.

ये भी पढे़ं : Tiger 3 New Poster : 'टाइगर 3' से सलमान खान ने फिर शेयर किया नया पोस्टर, इस बार दमदार लग रहे 'भाईजान'
Last Updated : Oct 13, 2023, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details