हैदराबाद:साउथ एक्टर वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी ने हाल ही में सगाई की है. उनके इस फंक्शन में साउथ के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुये.और साथ ही उन्होंने दोनों को अपने जीवन की इस नई शुरुआत की बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिक्चर्स शेयर की हैं. अल्लू अर्जुन से लेकर राम चरण और चिरंजीवी जैसे दिग्गज एक्टर्स ने इस कपल को बधाई दी है.
बीते 9 जून को उन्होंने अपनी रिंग्स एक्सचेंज कीं, इस अवसर पर अल्लू अर्जुन ने इस जोड़े बड़े ही स्वीट अंदाज में बधाई देते हुए दोनों की सगाई की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने अपने पिता की एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की जिसमें वे लावण्या की शादी के बारे में बात कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने लिखा,'माय डैड इज अ विजनरी'. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल पिछले पांच वर्षों से रिलेशन में था लेकिन इससे पहले दोनों में से किसी ने भी पब्लिकली इसे स्वीकार नहीं किया था.
वहीं मेगा स्टार चिरंजीवी ने भी ट्वीटर के माध्यम से इस न्यू कपल को सगाई के लिए बधाई दी है. और साथ ही लिखा,'आप बहुत ही अच्छे कपल साबित होंगे, आपकी लाइफ खुशियों और आनंद से भरी हो'. इसके साथ ही आरआरआर फेम राम चरण ने भी दोनों को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'वरुण एंड लावण्या, लव यू बोथ आप दोनों को दिल से बधाई'.