दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun-Lavanya: चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन-राम चरण समेत इन स्टार्स ने दी वरुण-लावण्या को सगाई की बधाई, 'पुष्पा' स्टार के पिता का आया मजेदार वीडियो - चिरंजीवी एट वरुण लावण्या सगाई

साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने हाल ही में सगाई की है. जिनके फंक्शन में शामिल सुपरस्टार राम चरण, चिरंजीवी और उनके कजिन अल्लू अर्जुन सहित साई धर्म तेज, पंजा वैष्णव तेज और अल्लू अरविंद सहित अन्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कपल को बधाई दी है.

varun lavanya engagement
अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी सहित कई दिग्गज एक्टर्स ने दी वरुण तेज-लवण्या को सगाई की बधाई

By

Published : Jun 10, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 4:34 PM IST

हैदराबाद:साउथ एक्टर वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी ने हाल ही में सगाई की है. उनके इस फंक्शन में साउथ के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुये.और साथ ही उन्होंने दोनों को अपने जीवन की इस नई शुरुआत की बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिक्चर्स शेयर की हैं. अल्लू अर्जुन से लेकर राम चरण और चिरंजीवी जैसे दिग्गज एक्टर्स ने इस कपल को बधाई दी है.

अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी संग
वरुण और लावण्या की सगाई में अल्लू-स्नेहा

बीते 9 जून को उन्होंने अपनी रिंग्स एक्सचेंज कीं, इस अवसर पर अल्लू अर्जुन ने इस जोड़े बड़े ही स्वीट अंदाज में बधाई देते हुए दोनों की सगाई की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने अपने पिता की एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की जिसमें वे लावण्या की शादी के बारे में बात कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने लिखा,'माय डैड इज अ विजनरी'. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल पिछले पांच वर्षों से रिलेशन में था लेकिन इससे पहले दोनों में से किसी ने भी पब्लिकली इसे स्वीकार नहीं किया था.

Allu Arjun congratulate varun and lavanya

वहीं मेगा स्टार चिरंजीवी ने भी ट्वीटर के माध्यम से इस न्यू कपल को सगाई के लिए बधाई दी है. और साथ ही लिखा,'आप बहुत ही अच्छे कपल साबित होंगे, आपकी लाइफ खुशियों और आनंद से भरी हो'. इसके साथ ही आरआरआर फेम राम चरण ने भी दोनों को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'वरुण एंड लावण्या, लव यू बोथ आप दोनों को दिल से बधाई'.

वरुण तेज पहली बार 2017 में 'मिस्टर' के सेट पर लावण्या त्रिपाठी से मिले थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और आखिरकार उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. वरुण ने लावण्या के जन्मदिन उन्हें प्रपोज किया था.

ये भी पढे़ं : Varun Tej : वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की सगाई में अल्लू अर्जुन-राम चरण समेत दिखे बड़े साउथ स्टार्स, देखें तस्वीरें

ये भी पढे़ं : Varun-Lavanya Engagement : वरुण तेज को बहन ने दी सगाई की बधाई, बोलीं- अब जल्दी घर आ जाए लावण्या भाभी

Last Updated : Jun 10, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details