Big B- Rajnikanth : 32 साल बाद फिर बनी अमिताभ बच्चन-रजनीकांत की जोड़ी, इस फिल्म में आएगी नजर - थलाइवर 170 अमिताभ एंड रजनीकांत
भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 32 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. दरअसल दोनों एक्टर्स फिल्म थलाइवर 170 में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
Thalaiver 170 फिल्म के लिए 32 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी
By
Published : Jun 10, 2023, 4:55 PM IST
मुंबई:भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेतारजनीकांत और अमिताभ बच्चन 32 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. थलाइवर 170 के साथ दोनों एक्टर्स सालों बाद बड़े पर्दे पर फिर से दिखेंगे. दोनों अभिनेता फिल्म 'अंधा कानून' और 'गिरफ्तार' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
रजनीकांत ने हाल ही में 'जेलर' की शूटिंग पूरी की है और 'लाल सलाम' पर काम कर रहे हैं. इन फिल्मों के बाद वह 'जय भीम' फेम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म 'थलाइवर 170 के लिए काम शुरु करेंगे. यह फिल्म उनके करियर की 170वीं फिल्म होगी, इसलिए इसे टेम्पररी रुप से 'थलाइवर 170' नाम दिया गया है.
इस फिल्म को फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बैंकरोल किया जाएगा, और लगभग 32 साल बाद दोनों दिग्गज किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीकू स्टार रजनीकांत स्टारर इस फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे. इससे पहले यह कहा जा रहा था कि यह भूमिका पहले 'पोन्नियिन सेलवन' अभिनेता चियान विक्रम को ऑफर की गई थी. अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कब फिल्म को फ्लोर पर ले कर जा रहे हैं. हालांकि थलाइवर 170 के इस साल के एंड में फ्लोर पर आने की उम्मीद की जा रही है.
एक लंबी समय की शूटिंग के बाद रजनीकांत ने अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' का शेड्यूल पूरा किया है. दिग्गज अभिनेता फिल्म में जेलर मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जिसमें प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन और अन्य शामिल हैं. मलयालम अभिनेता मोहनलाल भी आगामी फिल्म में एक कैमियो करते दिखाई देंगे.