दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विक्रम गोखले के निधन की खबरों पर आया बेटी का बयान, बोली- पापा जिंदा हैं, कृपया दुआ कीजिए

दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की निधन की खबरों पर परिवार ने एक बयान जारी किया है और एक्टर का पूरा हेल्थ अपडेट दिया है.

विक्रम गोखले
विक्रम गोखले

By

Published : Nov 24, 2022, 9:53 AM IST

मुंबई :हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले को लेकर बीती 23 नवंबर की शाम खबर आई थी कि तबीयत बिगड़ने के चलते वह बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. इसके कुछ देर बाद एक्टर के निधन की अफवाहों ने खूब जोर पकड़ा. जब एक्टर के निधन की अफवाहें जोरों से उड़ने लगी, तो ऐसे में परिवार ने आगे आकर इन अफवाहों को झूठा करार दिया और एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया. परिजनों के मुताबिक, एक्टर की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर हैं. गौरतलब है कि एक्टर बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

झूठी है निधन की खबर

बीती रात एक्टर विक्रम को लेकर उनके निधन की खबरों ने खूब जोर पकड़ा. इस पर विक्रम की बेटी का बयान है कि पापा जिंदा हैं और अभी लाइफ सपोर्ट पर हैं. उन्होंने फैंस से प्रार्थना की कि वो उनके लिए दुआएं मांगें. वहीं, विक्रम की पत्नी ने कहा है कि डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं.

विक्रम गोलखे का फिल्मी करियर

77 साल के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के अगर फिल्मी करियर पर नजर डालें तो वह हिंदी सिनेमा की कई बड़ी और हिट फिल्मों में अहम रोल में देखे जा चुके हैं. इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम', अक्षय कुमार स्टारर हिट फिल्म 'भूल भुलैया', 'मिशन मंगल', 'दे दना दन' और पिछली बार उन्हें फिल्म 'निकम्मा' (2022) में देखा गया था.

विक्रम ने मराठी नाटकों से अपने अभिनय को तराशा था और फिर साल 1971 में उन्होंने अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न स्टारर फिल्म 'परवाना' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. विक्रम अपने 50 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में अहम रोल कर चुके हैं.

विक्रम गोलखे का टीवी करियर

इसके अलावा विक्रम ने छोटे पर्दे भी 23 सालों तक काम किया. विक्रम ने अपने 23 साल के टीवी करियर में 18 टीवी शो में काम किया है. विक्रम ने साल 1990 में टीवी शो 'क्षितिज यह नहीं' से टीवी पर कदम रखा था. उन्हें पिछली बार टीवी शो 'सिंहासन' (2013) में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : कमल हासन को मिली अस्पताल से छुट्टी, रूटीन चेकअप के लिए हुए थे भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details