मुंबई :हिंदी सिनेमा केदिग्गज एक्टर विक्रम गोखले को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. विक्रम बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम की तबीयत बेहद गंभीर है और एक्टर ने कथित तौर पर डॉक्टरों को जवाब देना भी बंद कर दिया है. इधर, अभिनेता के परिवार से अभी तक उनके स्वास्थ्य पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
विक्रम गोलखे का फिल्मी करियर
77 साल के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के अगर फिल्मी करियर पर नजर डालें तो वह हिंदी सिनेमा की कई बड़ी और हिट फिल्मों में अहम रोल में देखे जा चुके हैं. इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम', अक्षय कुमार स्टारर हिट फिल्म 'भूल भुलैया', 'मिशन मंगल', 'दे दना दन' और पिछली बार उन्हें फिल्म 'निकम्मा' (2022) में देखा गया था.