दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिग्गज अभिनेता सलीम घोष का 70 की उम्र में निधन - सलीम भूस्व की मौत लेटेस्ट न्यूज़

अभिनेता सलीम घोष का गुरुवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि 70 वर्षीय घोष को बुधवार देर रात वसोर्वा के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था.

Salim Ghouse
दिग्गज अभिनेता

By

Published : Apr 29, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 10:33 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर चुके दिग्गज मंच टेलीविजन और फिल्म अभिनेता सलीम घोष का गुरुवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि 70 वर्षीय घोष को बुधवार देर रात वसोर्वा के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चेन्नई में जन्मे घोष ने वहीं शिक्षा प्राप्त की, बाद में उन्होंने एफटीआईआई पुणे से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और फिर सिनेमाघरों में उतर गए. 'भारत एक खोजा', 'वागले की दुनिया', 'ये जो है जिंदगी' और 'सुबह' में अपने किरदार से उन्होंने पहचान बनाई.

उन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारत में लोकप्रियता हासिल की. साथ ही उन्होंने कुछ सबसे बड़े सितारों और बैनरों के साथ भी अभिनय किया. बाद में, उन्होंने 'चक्र' (1981), 'सारांश' और 'मोहन जोशी हाजिर हो!' जैसी कई पुरस्कार विजेता फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाएं निभाईं.

उन्हें 'कोयला' फिल्म में शाहरुख खान के साथ देखा गया था, इसके अलावा उन्होंने 'मुजरिम', 'शपथ', कमल हासन की 'वेट्री विजा', मोहनलाल की 'थजवरम' और 'वेल डन अब्बा' जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं.

उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म 'का' में देखा गया जो 2022 में रिलीज हुई थी.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :दुष्कर्म मामले में निर्माता-अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Last Updated : Apr 29, 2022, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details