मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता चलपति राव (Chalapathi Rao passes away) का निधन हो गया है. वह 78 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. चलपति राव की दो बेटियां और एक बेटा है. बेटा रवि बाबू एक निर्देशक, अभिनेता और निर्माता हैं.
बता दें कि चलपति राव का जन्म 8 मई 1944 को कृष्णा जिले के बल्लीपारू में हुआ था. उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वरिष्ठ अभिनेता कैकला सत्यनारायण का दो दिन पहले निधन हो गया, अब चलपति राव की अचानक मृत्यु फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा दुख दे गई. गम में डूबे फिल्म जगत की कई फेमस हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया.