दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rana Naidu Review : अश्लीलता और गालियों से भरपूर है सीरीज 'राणा नायडू', एक्टर्स भी बोले- अकेले में देखें

हाल ही में नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमन के निर्देशन पर बनी वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की सीरीज 'राणा नायडू' सुर्खियों में है. इसका कारण वेंकटेश दग्गुबाती का फैमिली मैन वाला कैरेक्टर है. सीरीज में उनका वल्गर और गालियों से भरा कैरेक्टर ऑडियंस को समझ नहीं आ रहा है.

Rana Naidu Review
सीरीज राणा नायडू का रिव्यू

By

Published : Mar 13, 2023, 4:02 PM IST

हैदराबादः हाल ही में रिलीज हुई फैमिली एक्शन सीरीज 'राणा नायडू' में तेलुगू इंडस्ट्री के साउथ इंडियन ऑडियंस को वेंकटेश दग्गुबाती की छवि को देखते उसे पचाना मुश्किल लग रहा है, जिन्होंने ओरिजनल सीरीज 'रे डोनोवन' में जॉन वोइट द्वारा निभाई गई भूमिका से लोगों के दिलों में शानदार काम की जगह बनाई थी. टैक्नीकली टीस को अलग रखते हुए, सीरीज में भाषा और नग्नता के स्पष्ट उपयोग के लिए आलोचना की जा रही है. हिट अमेरिकी सीरीज का हिंदी रीमेक राणा दग्गुबाती और उनके वास्तविक जीवन के चाचा, अनुभवी टॉलीवुड स्टार वेंकटेश दग्गुबाती के बीच पहली बार सहयोग है.

नेटफ्लिक्स पर जारी की गई सीरीज में सक्सेस होने की कैपेसिटी है, बशर्ते इसे प्रभावी ढंग से लिखा गया हो और कैरेक्टर्स में एक चाप हो. हालांकि, सीरीज के सफल होने के बीच अनावश्यक नग्नता के साथ कैरेक्टर्स की खामियां और डार्क अंडरटोन रास्ते में आ रहे हैं. हालांकि सीरीज में स्पष्ट भाषा भी भारी मात्रा में डाली गया है, जिसे फैमिली ऑडियंस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि प्रचार के दौरान मुख्य अभिनेताओं ने बोल्ड सामग्री को स्वीकार किया था. वेंकटेश और राणा की सेंसिटिविटी के कारण तेलुगू दर्शक उन्हें रोल मॉडल मानते हैं. फिर भी मुख्य अभिनेताओं ने दर्शकों से इसे एकांत में देखने के लिए कहा है. सीरीज के मुताबिक, अधिकांश वल्गर सीन स्टोरी में जोड़ने के बजाय शौक वैल्यू के रूप में अधिक काम करते हैं.

62 वर्षीय अभिनेता, जिन्होंने तीन दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और एक साफ-सुथरी छवि वाले फैमिली मैन के रूप में जाने जाते हैं, वह खुशी से अश्लीलता उगलते हैं. उनके डायलॉग से उनके फैन कन्फ्यूज्ड हो सकते हैं, क्योंकि अंतर इतना स्पष्ट है. हालांकि, अभिनेता अपने किरदार को आसानी से निभाते हैं क्योंकि वह हैदराबादी हिंदी के आकर्षक मिश्रण में बोलते हैं.

ये भी पढ़ेंःAkshay Kumar Trolled : 'ऊं अंटावा' पर अक्षय कुमार ने नोरा फतेही संग किया 'अश्लील' डांस, देखते ही बोले यूजर्स- छी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details