हैदराबाद, Veera Simha Reddy Review:नंदमुरी बालकृष्ण और श्रुति हासन (Nandamuri Balakrishna and Shruti Haasan) की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' गुरुवार (12 जनवरी) को रिलीज (Veera Simha Reddy Release) हो गई है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में नंदमुरी का एक्शन और श्रुति हासन के इमोशन्स ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है. आशंका जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर #VeeraSimhaReddy ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म के गाने, एक्शन सीक्वेंस, ग्राफिक और डायलॉग्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं. 12 से लेकर 13 जनवरी तक के सारे शो लगभग फुल बताए जा रहे हैं.
फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी द्वारा गया किया है. गोपीचंद मलिनेनी ने ही इस फिल्म को लिखा हैं. वहीं, इस फिल्म के डायलॉग्स साई माधव बुरा ने लिखे हैं. इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण और श्रुति हसन के साथ-साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, हनी रोज और दुनिया विजय भी हैं. फिल्म एक्शन, इमोशंस, फाइट्स और बेहतरीन डांस स्टेप्स से भरी हुई है. फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों में नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस ने जमकर सीटी बजाई है. कई दर्शकों ने तो इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक सिनेमा हॉल में लोग पैसे उड़ा रहे हैं. तो आइए देखते हैं ट्विटर पर इस फिल्म का कैसा रिव्यू (Veera Simha Reddy Review) है...
'वीरा सिम्हा रेड्डी' का ट्विटर रिव्यू