दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लेटर्स, गुलाब और रोमांस...ऐसी रही है रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी - जेनेलिया फिल्म

एक्टर रितेश देशमुख, पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेड' की प्रमोशन के लिए कॉमेडी टीवी शो 'द कपिल शर्मा' की सेट पर पहुंचे. इस दौरान बॉलीवुड के क्यूट कपल ने अपनी लवस्टोरी से संबंधित खूबसूरत यादें शेयर कीं.

Riteish genelia-deshmukh-love-story
रितेश जेनेलिया

By

Published : Dec 24, 2022, 7:04 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड के क्यूट कपल फिल्म 'वेद' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' की सेट पर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने अपने रिश्ते के शुरूआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने एक-दूसरे को दिए हुए पुराने गिफ्ट्स को अभी तक संभालकर रखा है.

बता दें कि रितेश और जेनेलिया की मुलाकात 2002 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी. इसके बाद 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को शादी के बंधन में बंध गए थे. एक-दूसरे को दिए गए पहले तोहफे के बारे में बात करते हुए रितेश ने कहा, 'उनके पास अब भी वह तोहफा है. मैंने उन्हें एक गुलाब दिया, जिसे जेनेलिया ने एक किताब में संभालकर रखा हुआ है... 20 साल हो गए हैं और वह तोहफे हमारे पास अभी भी हैं.
उन्होंने आगे कहा, जब हम डेटिंग कर रहे थे तो वीडियो कॉल जैसी कोई चीज नहीं थी और आउटडोर शूट के दौरान कॉल और मैसेज करना बहुत महंगा होता था. मैं 30 दिनों के लिए न्यूयॉर्क में था और वह साउथ इंडस्ट्री की फिल्में कर रही थीं, इसलिए हमने हर दिन एक-दूसरे को लेटर लिखने का फैसला किया. हमने 30 दिनों तक एक-दूसरे को लेटर लिखा, जो उनके पास अभी भी है.
रितेश ने अपनी फिल्म 'मस्ती' के एक वेडिंग सीक्वेंस को याद करते हुए कहा, एक वेडिंग सीक्वेंस था, जहां हम दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में तैयार हुए थे, इसलिए हम वैनिटी में गए और कुछ तस्वीरें क्लिक कीं, क्योंकि हमें नहीं पता था कि हम असल जिंदगी में कभी शादी कर पाएंगे या नहीं. मुझे आज भी वह समय याद है, जब मैंने जेनेलिया के गले में मंगलसूत्र पहनाया था, यह एक सपने जैसा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details