हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के न्यूली वेड कपल वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी अपनी शादी और रिसेप्शन को लेकर खूब सुर्खियों में छाए रहे. शादी के बाद कपल ने अपनी वेकेशन की तस्वीरें भी साझा की, जिसे फैंस से काफी प्यार मिला. वहीं आज,15 दिसंबर को वरुण की नई नवेली दुल्हनिया लावण्या अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी खूबसूरत वाइफ को एक्टर ने खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है.
वरुण तेज ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी शादी और वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर लावण्या को बर्थडे विश किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे बेबी, आपके होने और मेरी दुनिया को रोशन करने के लिए धन्यवाद. लव यू.' तस्वीरों की इस सीरीज में वरुण ने प्री-वेडिंग से लेकर रिसेप्शन और वेकेशन तक की झलक को शामिल किया है.
पहली तस्वीर कपल के हल्दी सेरेमनी की है. जबकि दूसरी तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन के लिवाज में एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. अन्य तस्वीरें रिस्पेशन और उनके वेकेशन की हैं. वरुण के इस पोस्ट पर फैंस ने लावण्या को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं.