हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर वरुण तेज इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्टर ने मौजूदा साल में साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से सगाई रचाई थी. अब इस स्टार कपल की शादी की चर्चा जोरों पर है. शादी के लिए कपल ने इटली को चुना है और यहां आगामी 1 नवंबर को शादी रचाने जा रहा है. वरुण ने वेडिंग लोकेशन इटली से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, वरुण-लावण्या की शादी में स्टार मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है. वरुण-लावण्या की शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार अल्लू अर्जुन, राम चरण और पवन कल्याण फैमिली समेत पहुंच चुके हैं. वरुण-लावण्या की वेडिंग फेस्टिविटीज इटली में होने जा रही है.
बता दें, वरुण और लावण्या आगामी 1 नवंबर को इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस रिजॉर्ट में शादी रचाने जा रहे हैं. वहीं, 30 अक्टूबर को कपल की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू हो जाएगी. पहले कपल की कोकटेल पार्टी होगी और उसके बाद 31 अक्टूबर को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम होगा. गौरतलब है कि बॉलीवुड सेलेब्स के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कपल का वेडिंग कॉस्ट्यूम तैयार किया है.