दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun Lavanya: साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी इस दिन करेंगे सगाई! सामने आई ये तारीख - वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई

काफी समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के डेटिंग अफवाहे उड़ रही हैं. खबर है कि दोनों जल्द ही सगाई करने जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 6:16 PM IST

हैदराबाद: दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार वरुण तेज अगले हफ्ते एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के साथ हैदराबाद में सगाई करने जा रहे हैं. तेलुगु सिनेमा में चर्चित चेहरे व नामी गिरामी परिवार से संबंध रखने वाले कलाकार वरुण तेज ने अभी तक इसकी ऑफिसियल एनाउंसमेंट तो नहीं की है, लेकिन मीडिया के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकी सगाई 9 जून को हैदराबाद में हो सकती है.

आपको बता दें कि वरुण तेज तेलुगु फिल्मों से जुड़े फेमस अल्लू-कोनिडेला परिवार से आने वाले सुपर स्टार अभिनेता हैं. वह नागेंद्र बाबू के बेटे हैं. वरुण चिरंजीवी कोनिडेला और पवन कल्याण जैसे जाने माने मेगास्टार के भतीजे के रूप में जाने व पहचाने जाते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी की जोड़ी इसी महीने 9 जून को हैदराबाद में सगाई करने वाली है, जिसमें सिर्फ नजदीकी फैमिली मेंबर्स और काफी करीबी दोस्तों को ही बुलाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक दोनों परिवारों ने इस खबर पर सफाई नहीं दी है और ना ही इसका खंडन किया है. लेकिन नागाबाबू का इस बारे में बात करते हुए एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, वह इस मामले पर टिप्पणी करने से बचे. उन्होंने कहा है कि वह इस मसले पर कोई कमेंटनहीं करेंगे. जल्द ही वरुण बेबे अनाउंसमेंट करेंगे.

लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने 'मिस्टर' और 'अंतरीक्षम' जैसी दो फिल्मों में साथ काम किया है. दर्शकों को उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आई, जो धीरे-धीरे रीयल लाइफ में भी बदल गई. लावण्या वरुण की बहन निहारिका कोनिडेला और उनके परिवार के काफी करीब हैं. दरअसल, वह उदयपुर में वरुण तेज की बहन की ग्रैंड शादी में भी शामिल हुई थीं. तब वरुण और परिवार के साथ एक्ट्रेस की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details