दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun Sharma : 'फुकरे-3' की सफलता से गदगद हुए वरुण शर्मा, बोले- 'जनता का प्यार मुझे बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है' - फुकरे 3

'फुकरे-3' के एक्टर वरुण शर्मा ने फिल्म की बड़ी सफलता और अपने कैरेक्टर को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान एक्टर ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल से जुड़ी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Oct 2, 2023, 10:34 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा अपनी हालिया रिलीज कॉमेडी मूवी 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की सफलता से गदगद हैं. फिल्म में चूचा का किरदार निभाकर फेमस हुए वरुण की खुशी का ठिकाना नहीं है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी है. फिल्म की बड़ी सफलता को वरुण ने दर्शकों को डेडिकेट करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके दिल में एक विशेष स्थान रखती है, उन्हें यह अविश्वसनीय लगता है कि वह अभी भी दर्शकों को दिल खोलकर हंसाते हैं.

हाल ही में मुंबई के सबसे आइकॉनिक सिंगल-स्क्रीन सिनेमा में से एक, गेयटी गैलेक्सी में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने वरुण के टैलेंट की पुष्टि की, उन्होंने 'फुकरे' फ्रेंचाइजी में चूचा के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है. इसके बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि 'दर्शकों से इतना प्यार पाकर मैं वास्तव में बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. जनता का प्यार ही मुझे हर प्रदर्शन में अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है.

उन्होंने कहा कि 'फुकरे' मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है और निश्चित रूप से यह अविश्वसनीय है कियह मेरे जीवन का भी एक हिस्सा बन गया है और 10 साल बाद भी, हम अभी भी दर्शकों को हंसा रहे हैं और फुकरे गैंग की कभी न भूलने वाली जर्नी को याद दिला रहे हैं. वरुण के चूचा के किरदार ने उन्हें पहले ही भारत भर के दर्शकों का चहेता बना दिया था, लेकिन इन सिंगल-स्क्रीन थिएटरों में ही उनकी लोकप्रियता में बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें:Sara Ali Khan: पिज्जा से लेकर एफिल टॉवर तक, 'चकाचक गर्ल' ने दिखाई पेरिस ट्रिप की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details