मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के बाद अब 'फुकरे 3' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह स्टारर आगामी कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' की आधिकारिक रिलीज डेट मेकर्स ने आगे बढ़ा दी है. कॉमेडी फिल्म अब सितंबर की जगह 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है.
बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा फुकरे 3' नई तारीख मिल गई है... फिल्म 7 सितंबर 2023 पर रिलीज होने वाली थी, अब 24 नवंबर को रिलीज होगी. मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर द्वारा निर्मित फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था और इसका सीक्वल 'फुकरे रिटर्न्स' 2017 में आया था. पिछले दोनों भाग बॉक्स ऑफिस पर हिट हुए और दर्शकों से बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया मिली.