दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun Dhawan: वरुण धवन का खुलासा, 'बवाल' में अपने किरदार के लिए इस दिग्गज अभिनेता को बताया अपना स्ट्रांग रेफरेंस - अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' में अपने किरदार को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने अपने किरदार के लिए झक्कास एक्टर अनिल कपूर को श्रेय दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 16, 2023, 3:08 PM IST

दुबई:बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उनका स्ट्रांग रेफरेंस प्वाइंट उनके 'जुग जुग जीयो' के को-स्टार अनिल कपूर थे. वरुण ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'शुरुआत में अज्जू के बारे में जानना कि वह कैसे बात करेगा, कैसे चलेगा और बहुत कुछ... जैसा कि मैंने कहा था कि यह किरदार मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग है, इसलिए मुझे लग नहीं रहा था कि मैं इस किरदार में खुद को फिट बैठा पाऊंगा या नहीं.'

वरुण ने बताया, 'मुझे पता था कि किरदार बहुत अलग है, एक बार मैं नितेश के साथ रिहर्सल कर रहा था, मैं जो लाइन कह रहा था, उसने वही लाइन कही, लेकिन धीरे से. इस तरह मुझे अपने किरदार के लिए बात करने की लय मिली और सब कुछ आसान हो गया.'

वरुण ने कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि किसी जगह पर आना और यह कहना बहुत अच्छा है कि 'मैंने यह किया और वह किया', लेकिन जब आप किसी अच्छे व्यक्ति के साथ काम कर रहे होते हैं तो आपका काम आसान हो जाता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे किरदार के लिए मेरे पास एक स्ट्रांग रेफरेंस है. अनिल कपूर को उनकी नकल करना पसंद नहीं है लेकिन मैंने अभी-अभी उनके साथ काम किया है इसलिए उनके व्यक्तित्व को जानता हूं. उनका एक हिस्सा जो मुझे पसंद है, वह मजाक करना.' 'बवाल' 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने लिया ऋषभ का हालचाल, पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details