मुंबई: वरुण धवन ने अपनी अगली फिल्म 'बवाल' की थिएटिकल रिलीज को छोड़कर सीधे स्ट्रीमिंग पर प्रीमियर करने के मेकर्स के फैसले पर खुल कर बात की है. नितेश तिवारी की निर्देशित फिल्म 'बवाल' इसी महीने प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
एक नए इंटरव्यू में वरुण ने कहा, 'आपको यह तय करना होगा कि आपके पास एक अच्छी फिल्म है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि स्ट्रीमिंग पर एक खराब फिल्म टिक सकती है. सफल होने के लिए आपको एक बहुत अच्छी फिल्म बनना होगी, क्योंकि यहां बहुत डेमोक्रेसी है. यहां चीजें जिस तरह से काम करती हैं, उसमें बातें और भी अधिक प्रभावी होती हैं.'
वरुण ने आगे कहा कि कैसे ओटीटी रिलीज से बवाल को मदद मिलेगी. उन्होंने बताया, 'पूरा आइडिया फिल्म को ग्लोबल लेवल पर पेश करना था. हमारे प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का यही विजन था. उन्होंने इसे खुद रिलीज किया, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सोचा था कि वह ऐसा कर सकते हैं. लेकिन अमेजन जैसे पार्टनर्स के साथ यह बहुत आसान हो गया.'