दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun Dhawan on Bawaal: 'बवाल' के डायरेक्ट OTT रिलीज पर बोले वरुण धवन- मुझे नहीं लगता स्ट्रीमिंग पर एक खराब फिल्म टिक सकती है - बवाल ओटीटी रिलीज

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म 'बवाल' के ओटीटी रिलीज पर खुलासा किया है. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 2:46 PM IST

मुंबई: वरुण धवन ने अपनी अगली फिल्म 'बवाल' की थिएटिकल रिलीज को छोड़कर सीधे स्ट्रीमिंग पर प्रीमियर करने के मेकर्स के फैसले पर खुल कर बात की है. नितेश तिवारी की निर्देशित फिल्म 'बवाल' इसी महीने प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

एक नए इंटरव्यू में वरुण ने कहा, 'आपको यह तय करना होगा कि आपके पास एक अच्छी फिल्म है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि स्ट्रीमिंग पर एक खराब फिल्म टिक सकती है. सफल होने के लिए आपको एक बहुत अच्छी फिल्म बनना होगी, क्योंकि यहां बहुत डेमोक्रेसी है. यहां चीजें जिस तरह से काम करती हैं, उसमें बातें और भी अधिक प्रभावी होती हैं.'

वरुण ने आगे कहा कि कैसे ओटीटी रिलीज से बवाल को मदद मिलेगी. उन्होंने बताया, 'पूरा आइडिया फिल्म को ग्लोबल लेवल पर पेश करना था. हमारे प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का यही विजन था. उन्होंने इसे खुद रिलीज किया, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सोचा था कि वह ऐसा कर सकते हैं. लेकिन अमेजन जैसे पार्टनर्स के साथ यह बहुत आसान हो गया.'

नितेश तिवारी की निर्देशित और वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक फिल्म 'बवाल' 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. बवाल वरुण की पहली डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज नहीं है. 2020 में 'कुली नंबर 1', उनके पिता डेविड धवन ने निर्देशित कॉमेडी ने भी थिएटिकल रिलीज को छोड़कर सीधे प्राइम वीडियो इंडिया पर डेब्यू किया.

वरुण अपनी पहली सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन के लिए भी तैयारी कर रहे हैं, जो राज और डीके की निर्देशित है. इस सीरीज में वह टॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. यह सीरीज प्राइम वीडियो इंडिया पर आएगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details