Varun Dhawan: 'बवाल' के बाद वरुण धवन इस फिल्म में कीर्ति सुरेश के साथ मचाएंगे धमाल, अगस्त से शुरू होगी शूटिंग - वरुण धवन कीर्ति सुरेश मूवी
'बवाल' में धमाल मचाने के बाद, अज्जू भैया उर्फ वरुण धवन अपनी अगली एक्शन एंटरटेनर फिल्म की तैयारी में जुट गए है. अपनी अगली एक्शन फिल्म में वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे.
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश
By
Published : Jul 27, 2023, 10:53 PM IST
मुंबई:वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म 'बवाल' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में अज्जू भैया के किरदार के लिए उन्हें दुनिया भर से वाहवाही मिल रही हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. खुद को मिली जबरदस्त प्रशंसा के बाद वरुण एक और प्यार, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म में नजर आने वाले है. इस फिल्म में वह साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन अगस्त के दूसरे वीकेंड में अपना अगला एक्शन एंटरटेनर शुरू करेंगे. बताया जा रहा है फिल्म को अगले साल मई में रिलीज करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नंवबर लास्ट में फिल्म की प्रोड्यूसिंग खत्म करने का प्लान है.
रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग की डेडलाइन तय हो गई है. वे मुंबई स्टूडियो में 15 दिन के शेड्यूल के साथ शुरू होगा. साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी पहले शेड्यूल में वरुण के साथ शामिल होंगी. उम्मीद है कि वे कुछ रोमांटिक और ड्रामेटिक सीन्स को एक साथ फिल्माएंगे. लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम के बाद एक एक्शन से भरपूर शेड्यूल होगा, जहां वरुण कुछ बहुत ही स्टाइलिश और बड़े एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे.
फिल्म के बारे में रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में वरुण धवन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे, जबकि कीर्ति सुरेश उनकी प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं. यह एक ड्रामेटिक एंटरनेटर फिल्म है जो अपनी स्टोरीटेलिंग, पावरफुल परफॉर्मेंस और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के साथ ऑडियंस को लुभाने की कोशिश करेगी. तमिल फिल्म निर्माता एटली कुमार, जो शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान से बॉलीवुड में निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं, इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन कैलीस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त-मीड से शुरू होने की उम्मीद है.