दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अब वरुण धवन करने जा रहे डिजिटल डेब्यू!, एक्टर ने रखी दिल की पूरी बात - Varun Dhawan OTT debut

वरुण धवन ने अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर बहुत बड़ी बात बोली है. एक्टर ने खुलकर बताया है कि उनका डिजिटल डेब्यू को लेकर क्या मत है.

वरुण धवन
वरुण धवन

By

Published : May 27, 2022, 4:55 PM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जुग-जुग जियो की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने राजधानी दिल्ली में फिल्म का जमकर प्रमोशन किआ और अब वे चंडीगढ़ में फिल्म प्रमोशन करते नजर आएंगे. वहीं, दिल्ली में फिल्म प्रमोशन के दौरान वरुण ने अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर खुलकर बोल.

वरुण ने दिल्ली में बोला, मुझे नहीं लगता कि मैं इस बारे में ब्योरा दे सकता हूं, लेकिन कुछ काम चल रहा है, सूचना और प्रौद्योगिकी की चिंताओं में दुनिया छोटी होती जा रही है, कुछ विधाएं हैं जो स्ट्रीमिंग पर अच्छा काम करती हैं और कुछ सिनेमाघरों में हैं, लेकिन निश्चित रूप से दर्शक कंटेंट देखना चाहते हैं'.

वरुण ने आगे बताया कि वे निश्चित रूप से मनोरंजन करना चाहते हैं. अभी जो भी माहौल है, हम मनोरंजन चाहते हैं, हम हंसना और आनंद लेना चाहते हैं'. वरुण अपनी सह-अभिनेता कियारा आडवाणी के साथ आगामी फिल्म के पहले ट्रैक 'द पंजाब' का अनावरण करने के लिए नई दिल्ली में थे, जिसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर भी हैं.

तलाक की अवधारणा पर आधारित यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'जुग जुग जीयो' का निर्देशन राज मेहता ने किया है.

ये भी पढे़ं : दोस्त की शादी में बाराती बनकर पहुंचे कार्तिक आर्यन, एक्टर की मस्ती की देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details