हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन रील और रियल लाइफ में अपने मस्तमौला अंदाज से मशहूर हैं. वरुण अपनी फिल्मों में भी काफी उछल-कूद करते नजर आते है. बॉलीवुड के इस फिट एक्टर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, वरुण धवन ने बताया है कि उन्हें 'वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन' (Vestibular Hypofunction) नामक बीमारी हो गई थी. इस बीमारी में वह अपना बैलेंस खो चुके थे. वरुण ने यह भी बताया है कि कई दिनों तक उनको पता ही नहीं चला कि आखिर उन्हें हो क्या गया है. बता दें, फिलहाल वह अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बिजी हैं.
काम से किया किनारा
वरुण धवन ने बताया है कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन नामक बीमारी से जूझ चुके हैं. इस बीमारी में व्यक्ति अपने शरीर का संतुलन खो देता है. उन्होंने आगे बताया कि जब महामारी के बाद माहौल सामान्य होने लगा तो वरुण को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस माहौल में उन्होंने खुद पर काम का दवाब डाला और उन्हें ऐसा काम के लिए करना पड़ा. फिर एक्टर को ना चाहते हुए भी काम से ब्रेक लेना पड़ा. वरुण बोले 'मुझे पता ही नहीं था कि मुझे वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) हो गया है, लेकिन मैं लगातार काम करता रहा. एक अलग तरह का प्रेशर मेरे ऊपर था. ऐसे में मैं समझ ही नहीं पाया'.
क्या है वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन?