दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun Dhawan : पत्नी नताशा संग वरुण धवन ने ऐसे मनाया अपना 36वां बर्थडे, तस्वीरों में देखें नजारा

Varun Dhawan Birthday : एक्टर वरुण धवन पत्नी नताशा और दोस्तों संग अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. देखें तस्वीरें.

Varun Dhawan
एक्टर वरुण धवन

By

Published : Apr 24, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 3:49 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज (24 अप्रैल) अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स, फैंस और एक्टर के खास दोस्त उन्हें भर-भरकर सोशल मीडिया पर बधाई भेज रहे हैं. वहीं, वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया पर आकर उन्हें बर्थडे विश करने वाले एक-एक शख्स को धन्यवाद कहा है. वहीं, वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल और फ्रेंड्स संग बर्थडे पर कितना जमकर चिल किया है, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़ी हैं. अब फैंस और सेलेब्स इन तस्वीरों को लाइक कर एक बार फिर वरुण को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

वरुण धवन ने बर्थडे सेलिब्रेशन की यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर की है. इन तस्वीरों के कैप्शन में वरुण ने लिखा है, बेस्ट क्रू के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन और विशेज के लिए सभी का धन्यवाद, 36 शुरू'.

वरुण के पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा ने रिएक्ट कर उन्हें हैप्पी बर्थडे ब्रो बोला है. एक्ट्रेस एली अवराम ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे वी. सोफी चौधरी लिखती हैं, 'हैप्पी बर्थडे बाबा'.

वहीं, वरुण के बर्थडे सेलिब्रेशन पोस्ट पर फैंस के लाइक की झड़ी लग गई है. वरुण ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देखते हुए लगता है कि एक्टर ने अपने बर्थडे पर कितना चिल किया है. वहीं, वरुण और नताशा की जोड़ी भी बेहद खूबसूरत दिख रही है.

वरुण धवन के बारे में बता दें कि साल 2012 में करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से वरुण धवन को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. इस फिल्म वरुण के साथ-साथ करण ने आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी लॉन्च किया था. अब वरुण धवन की अगली फिल्म बवाल है, जिसमें वह एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर संग दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : Varun Dhawan B'day : 'बवाल' के सेट से तस्वीरें शेयर कर जाह्नवी कपूर ने वरुण को विश किया बर्थडे, सामंथा रुथ प्रभु ने ऐसे दी बधाई

Last Updated : Apr 24, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details