दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun Samantha: सर्बिया में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले वरुण-सामंथा, देखें तस्वीरें - वरुण सामंथा प्रेसिडेंट द्रौपदी मूर्मू से मिले

हाल ही में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने इंडिया की प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह मुलाकात उन्होंने राष्ट्रपति के सर्बिया के दौरे के चलते की.

Varun Samantha meets president draupadi murmu
सर्बिया में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले वरुण-सामंथा

By

Published : Jun 8, 2023, 8:27 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. जिसमें वे इंडिया की प्रेसिडेंट द्रौपदी मूर्मू के साथ दिखाई दे रहे हैं. दरअसल राष्ट्रपति अभी अपने सर्बिया दौरे पर हैं. इसी दौरान वरुण और सामंथा ने उनसे मुलाकात की. जिसके फोटोज उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं.

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'टीम सिटाडेल इंडिया को भारत की प्रेसिडेंट से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मिलकर काफी अच्छा लगा'. वहीं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर की और लिखा,'मैडम प्रेसिडेंट'.

वरुण ने प्रेसिडेंट से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की

राष्ट्रपति मुर्मू पहली ऐसी प्रेसिडेंट हैं जो की सर्बिया यात्रा पर गई हैं, सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने उनका स्वागत किया और बेलग्रेड के निकोला टेस्ला एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से उन्हें सम्मानित किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति ने गंदीजेवा स्ट्रीट की यात्रा की, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने बुधवार को बेलग्रेड में भारत के राजदूत संजीव कोहली द्वारा आयोजित एक सामुदायिक स्वागत समारोह में प्रवासी भारतीयों और भारत के दोस्तों के साथ बातचीत की. और सभा को संबोधित किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत और सर्बिया ने हमेशा एक दूसरे के मूल हितों के लिए आगे रहे हैं.

सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तस्वीरें
यह भी पढ़ें: Varun Dhawan: 'भेड़िया' की ओटीटी रिलीज पर बोले वरुण धवन- मैं उस रोमांच को फिर से जी रहा हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details