हैदराबाद : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Film Bhediya) अगले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता दिनेश विजन (Dinsh Vijan) हैं और निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. अब 30 सितंबर को फिल्म मेकर्स ने फिल्म का एक खौफनाक टीजर जारी कर ट्रेलर की डेट का खुलासा किया है. फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज होगा. फिल्म 'भेड़िया' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है.
इस फिल्म की स्क्रिप्ट नीरेन भट्ट ने लिखी है. भट्ट को वेब सीरीज असुर (Web series asur) और मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए जाना जाता है. भेड़िया के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म रिलीज की नयी तारीख और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया.
फिल्म के पोस्टर में लिखा है आइए अगले साल इसी तारीख को मिलते हैं. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.