दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bhediya Trailer Date Announcement: 'भेड़िया' का खौफनाक टीजर रिलीज, जानें कब आएगा ट्रेलर

Bhediya Trailer Date Announcement: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Film Bhediya) की ट्रेलर रिलीजिंग डेट सामने आ गई है.

Bhedia Trailer Date Announcement
Bhedia Trailer Date Announcement

By

Published : Sep 30, 2022, 11:14 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 11:29 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Film Bhediya) अगले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता दिनेश विजन (Dinsh Vijan) हैं और निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. अब 30 सितंबर को फिल्म मेकर्स ने फिल्म का एक खौफनाक टीजर जारी कर ट्रेलर की डेट का खुलासा किया है. फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज होगा. फिल्म 'भेड़िया' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है.

इस फिल्म की स्क्रिप्ट नीरेन भट्ट ने लिखी है. भट्ट को वेब सीरीज असुर (Web series asur) और मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए जाना जाता है. भेड़िया के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म रिलीज की नयी तारीख और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया.

फिल्म के पोस्टर में लिखा है आइए अगले साल इसी तारीख को मिलते हैं. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस साल मार्च में अरुणाचल प्रदेश के जीरो शहर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. फिल्म के निर्माता दिनेश विजन की स्त्री और रूही के बाद हॉरर-कॉमेडी श्रेणी की यह तीसरी फिल्म है. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट के लिए हॉलीवुड के स्टूडियो मिस्टर एक्स की सेवा ली गई है.

विजन ने कहा था जब से हमने भेड़िया की पटकथा पर काम शुरू किया तब से हमें पता था कि हमारी फिल्म के लिए मिस्टर एक्स स्टूडियो की विशेषज्ञता की जरूरत है. निर्माताओं ने पहले फिल्म का टीजर जारी किया था. जिसमें एक आदमी को भेड़िये में बदलते दिखाया गया था.

ये भी पढे़ं : Vikram Vedha Release: 5 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई विक्रम-वेधा, बनाया ये रिकॉर्ड

Last Updated : Sep 30, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details