मुंबई : 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी अपनी अगली रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'बवाल' से गदर मचाने आ रहे हैं. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी है. फिल्म से जुड़ी अब ताजा अपडेट सामने आई है. फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी साझा की गई है. साथ ही बताया गया है कि यह फिल्म सिनेमाघर नहीं बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. वरुण धवन और फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि यह फिल्म जुलाई के महीने में रिलीज होने जा रही है.
वरुण धवन और प्राइम वीडियो ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'बदलेगा सबके दिलों का हाल, क्योंकि दुनियाभर में होने वाला है बवाल, इस जुलाई, बनेगा माहौल ऐसे जैसे बवाल गोज वायरल'.