दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Watch: 'माहौल ऐसा बनाओ कि लोगों को माहौल याद रहे', 'वर्ल्ड वॉर' की झलक के साथ 'बवाल' का ट्रेलर आउट

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर का आगामी फिल्म 'बवाल' का ट्रेलर आउट हो गया है. एक नजर डालते है फिल्म के ट्रेलर पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 9, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 4:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'बवाल' इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कुछ देर पहले ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के रोमांस के बीच हिटलर के समय हुए वर्ल्ड वॉर की एक झलक दिखाई गई है. फिल्म में वरुण धवन 'अजय' और जाह्नवी कपूर 'निशा' का किरदार निभा रही हैं.

प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर का रिलीज किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'प्यार से बवाल तक का एक सफर.' ट्रेलर की शुरुआत वरुण धवन से होती है. ट्रेलर में अज्जू भइया का रोल निभा रहे वरुण धवन बाइक से लखनऊ के सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वरुण धवन को एक डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है. अज्जू भइया कहते हैं, 'बेटा माहौल ऐसा बनाओ कि लोगों को माहौल याद रहे, रिजल्ट नहीं.' वहीं, अज्जू भइया क्लास में बच्चों को द्वितीय वर्ल्ड वॉर का पाठ पढ़ाते हुए नजर आते हैं.

3 मिनट 03 सेकंड के ट्रेलर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के बीच जबरदस्त कमेस्ट्री दिखाई गई है. वहीं, शादी के बाद अजय और निशा यूरोप टूर पर जाते है. इस दौरान ट्रेलर में ब्लैक एंड व्हाइट में वर्ल्ड वॉर की झलक दिखाई जाती है. वहीं, निशा और अजय के बीच हुए नोकझोंक को दिखाया गया है.

बताया जा रहा है कि नीतिश तिवारी की यह सबसे महंगी फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'बवाल' की शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ के साथ-साथ लखनऊ और भारत के दो अन्य शहरों में की गई है. फिल्म क्रू में 700 से अधिक लोग थे, जिनमें जर्मनी से एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन भी शामिल थे. यह 21 जुलाई 2023 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 10, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details