दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हम्प्टी शर्मा..' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद वरुण ला रहे 'दुल्हनिया 3'!, जानें कब जाएगी फ्लोर पर... - Dulhaniya 3

Varun Dhawan's Dulhaniya 3: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद वरुण धवन इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म दुल्हनिया 3 लाने जा रहे हैं. फिल्म 2024 में फ्लोर पर जाएगी.

Varun Dhawan
वरुण धवन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 8:03 AM IST

मुंबई:हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी रोमांटिक कॉमेडी में दर्शकों का दिल जीतने वाले वरुण धवन अब अपकमिंग ईयर 2024 में एक बार फिर 'दूल्हा' की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' स्टार निर्देशक शशांक के साथ कोलेब करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन स्टारर दुल्हनिया 3 की शूटिंग 2024 के अंत में शुरू होने वाली है.

दुल्हनिया फ्रेंचाइजी का वरुण और आलिया भट्ट से गहरा कनेक्शन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन द्वारा अपने पिता डेविड धवन की रमेश तौरानी द्वारा निर्मित आगामी फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद, फिल्म की शूटिंग 2024 के अंत में शुरू होने वाली है. करण अपने स्टूडेंट के साथ दुल्हनिया ट्राइलॉजी को पूरा करने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं.

रमेश तौरानी, ​​अपने टिप्स एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जो 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है. यह एक बड़े पैमाने पर कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग भारत और विदेश की लोकेशन में होगी में फिल्माया जाएगा. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की कास्टिंग चल रही है और इस फिल्म में दो एक्ट्रेस हो सकती हैं. वहीं कास्ट में कुछ कॉमेडी कलाकार भी होंगे. वरुण को हाल ही में नितेश तिवारी की रोमांटिक ड्रामा बवाल में जान्हवी कपूर के साथ दिखाया गया था. वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वामिका गब्बी के साथ वीडी18 और राज और डीके वेब सीरीज सिटाडेल इंडिया शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details