मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्स 13 अप्रैल को अपने प्यारे दोस्त सतीश कौशिक को उनकी बर्थडे पर याद करते नजर आए. गुरुवार शाम 'द कश्मीर फाइल्स' फेम एक्टर अनुपम खेर ने दिवंगत अभिनेता की 67वें जन्मदिन पर एक कार्यक्रम की मेजबानी कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. संगीत कार्यक्रम में नीना गुप्ता, अनिल कपूर, जावेद अख्तर, रानी मुखर्जी और अन्य सेलेब्स शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में सतीश की पत्नी शशि और बेटी वंशिका भी शिरकत की थी.
इस कार्यक्रम में सतीश कौशिक की 11 साल की बेटी वंशिका को एक इमोशनल लेटर पढ़ते हुए देखा गया, जो उसने अपने पिता के निधन के बाद लिखा था. वंशिका के इमोशनल कविता ने सभी को भावुक कर दिया. अनुपम खेर ने खुलासा किया कि जब सतीश की डेड बॉडी को दिल्ली से मुंबई लाया जा रहा था, तब वंशिका ने अपना लेटर अपने पिता की डेड बॉडी के बगल में रख दिया था.
उसने अंतिम संस्कार के दौरान यह कहते हुए पत्र नहीं पढ़ा कि वह इसे 'सही समय' पर पढ़ेगी. सतीश कौशिक नाइट में, वंशिका ने आखिरकार सभी के साथ यह लेटर साझा किया. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वंशिका का इमोशनल वीडियो शेयर किया है.
सतीश कौशिक की लाडली ने लेटर की शुरुआत कुछ यूं की, 'हैलो पापा, मुझे पता है कि अब आप नहीं हैं, लेकिन मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी.' अपने पिता के दोस्तों की चर्चा करते हुए पढ़ा, 'सभी ने मुझे मजबूत होना सिखाया है, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती हूं. मुझे आपकी बहुत याद आती है. अगर मुझे मालूम होता कि ऐसा होने वाला है, तो मैं सिर्फ आपके संग टाइम स्पेंड करने के लिए स्कूल को मिस कर देती.'
साथ ही अफसोस जताते हुए लिखा- काश मैं आपको एक बार फिर से गले लगा पाती. आप अभी भी मेरे दिल में रहते हो. मैं चाहती हूं कि फिल्मों की तरह कोई मैजिक हो और आप जिंदा हो जाए. बेटी वंशिका ने मम्मी से मिलने वाली डांट पर सपोर्ट करने की बात भी याद की और कहा कि जब मैं अपना स्कूल का होमवर्क नहीं करूंगी, तो मुझे मम्मा की डांट से कौन बचाएगा. मेरा अब स्कूल जाने का मन नहीं होता. मुझे नहीं पता कि मेरे फ्रेंड्स क्या कहेंगे? क्या वे मेरा मजाक उड़ाएंगे?'
वंशिका ने लेटर में पढ़ा, 'प्लीज, मेरे सपनों में रोज आना. मैंने आपके लिए पूजा की है और मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में रहो और रोल्स-रॉयस और फरारी के साथ एक बड़ी हवेली में एक खुशहाल जीवन जीओ. आप बहुत अच्छा खाना खाओ. वैसे भी, हम 90 सालो में फिर से मिलेंगे. प्लीज पुनर्जन्म मत लेना. प्लीज मुझे याद रखना. मैं आपको हमेशा याद रखूंगी. मेरे पास दुनिया का सबसे अच्छा पापा हो.'
वंशिका ने यह भी बताया कि जब वह उदास महसूस करती थी तो मिस्टर इंडिया एक्टर उसे लंच डेट पर ले जाते थे और वह उसके मैथ का होमवर्क भी कराते थे. उन्होंने कहा, 'जब भी मैं उदास होती थी, तो वह हमेशा मुझसे कहते थे, 'वंशिका, क्या तुम जेडब्ल्यू मैरियट में लंच डेट पर चलोगी?' फिर वह मुझे वहां ले जाते थे. एक बार जब मेरे स्कूल की एक्जविशन (प्रदर्शनी) थी, तो जब मैं अपना डांस कर रही थी तो उन्होंने अपने अजीब डांस मूव्स से मुझे हंसाया था.' सतीश कौशिक और उनकी पत्नी ने 2012 में सरोगेसी के जरिए वंशिका का स्वागत किया. इससे पहले, उन्होंने दो साल की उम्र में अपने बेटे को खो दिया था.
यह भी पढ़ें :Satish Kaushik : 'रूप की रानी चोरों का राजा' फ्लॉप होने के बाद सतीश कौशिक करना चाहते थे आत्महत्या : शबाना आजमी