दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Valentines Day 2023: आसान नहीं रहा इन साउथ सितारों का 'इश्क', जानें कैसे पार किया आग का दरिया - महेश बाबू नम्रता लव स्टोरी

प्यार का मौसम आ चुका है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं साउथ सितारों की लव स्टोरी पर.

Valentines Day 2023
सितारों का इश्क

By

Published : Feb 6, 2023, 11:01 PM IST

हैदराबाद: ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब कर जाना है...प्यार का मौसम आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं वैलेंटाइन वीक की. ऐसे में प्यार करने वाले कहां किसी डर से डरने वाले हैं, वो तो बस अपने प्यार की हाथों में हाथ डालकर जमाने के सामने खड़े रहते हैं और कहते हैं कि इश्क करने वाले डरते नहीं वो तो फना हो जाते हैं. ऐसे में नजर डालिए साउथ सुपरस्टार्स की लव स्टोरी पर, जो कि सीधे आपके दिल में बना लेगी जगह.

नयनतारा-विग्नेश शिवन...कब प्यार हुआ पता न चला
नयनतारा की पहली मुलाकात विग्नेश से 2015 की तमिल फिल्म नानम राउडी के सेट पर हुई थी, उनके जुड़ाव ने उनके बीच एक मजबूत बंधन बना दिया और देखते ही देखते उन्हें प्यार हो गया कुछ महीने पहले ही दोनों ने शादी कर ली. फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन और नयनतारा ने 9 अक्टूबर, 2022 को जुड़वां बच्चों का स्वागत किया, दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं. जोड़े ने अपने बच्चों का नाम उलागम और उयिर रखा है



सूर्या-ज्योतिका...एक दूसरे को दिया लंबा समय
सूर्या और ज्योतिका एक-दूसरे को 1999 पूवेलम केट्टुपर फिल्म में साथ काम करने के बाद से जानते थे. दोनों के बीच का प्यार का पौधा देखते ही देखते
पेड़ बन गया और शूटिंग के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि उनके बीच खास रिश्ता बन चुका है. सूर्या और ज्योतिका ने कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया है. दोनों ने अपने-अपने परिवार से मंजूरी लेने में काफी समय लिया और वर्ष 2006 में शादी कर ली. दोनों को दो बच्चे हैं.

अजीत कुमार-शालिनी...खूबसूरती और ख्याल से शुरु हुई प्यार की दास्तां
आप इस बात से वाकिफ होंगे कि थाला अजीत और शालिनी को एक-दूसरे से 1999 में अपनी फिल्म अमरकलम की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था अजीत
की हाथ से गलती से शालिनी के हाथ में चाकू लग गया और सेट पर वह उनकी देखभाल करने लगे. फिर क्या था प्यार ने इनकी जिंदगी में एंट्री कर ली और इस जोड़े ने 2000 में शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं.

अजीत कुमार- शालिनी

महेश बाबू - नम्रता...परिवार के खिलाफ जाकर की शादी
उन्हें अपनी फिल्म वामशी के सेट पर प्यार हो गया और पांच साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली थी. महेश बाबू पत्नी नम्रता से चार साल छोटे हैं. शादी के बाद से नम्रता फिल्मों से दूर चली गई हैं और अपना फोकस परिवार पर लगा रही हैं. महेश और नम्रता के दो बच्चे बेटा गौतम और बेटी सितारा हैं.



नागार्जुन-अमला...दूसरी शादी इतनी भी आसान नहीं थी
इस जोड़ी को टॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी के रूप में जाना जाता था. दोनों ने वर्ष 1992 में शादी कर ली. नागार्जुन ने अमाला से दूसरी शादी की थी, दोनों की खूबसूरत लव स्टोरी की शुरुआत भी फिल्म की सेट पर हुई थी. अमाला अक्कीनेनी ने करियर के पीक पर नागार्जुन से शादी करने का फैसला किया था. वहीं अमाला से मिलने से पहले ही नागार्जुन शादीशुदा थे और उन्होंने लक्ष्मी दग्गुबाती को अमाला की वजह से छोड़ दिया था.

विजय- संगीता...एक फैन को सुपरस्टार ने दे दिया दिल साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति की लव स्टोरी भीसुपर है. विजय ने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. लेकिन उन्हें प्यार मिला एक साधारण लड़की से. सुपरस्टार की लव स्टोरी भी बेहद सुपर है. संगीता ने विजय को उनकी एक फिल्म के लिए शूटिंग के बीच में जाकर बधाई दी थी. फिर क्या था उनका यह अंदाज एक्टर के दिल पर छाप छोड़ गया था और दोनों काफी करीब आ गए.
विजय- संगीता
यह भी पढ़ें:Propose Day 2023 : केवल घुटनों के बल नहीं, कुछ इस अंदाज में करें 'सपनों की रानी' को प्रपोज, नहीं कह सकेगी ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details