मुंबईः भारत में बॉलीवुड हो यह कोई अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्में, ज्यादातर फिल्मों में किसिंग सीन आम बात है. इसके बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने किसिंग सीन को अपनाया है. फिल्म में ऑन दि चिक किस हो या फोरहेड किस हो या ऑन हैंड्स किस, या फ्रेंच किस, या ईयर लोव किस या नेक किस या नोज किस के रूप में हो. लेकिन फिल्म में किसिंग होता जरूर है. फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार 'नो किसिंग ऑन स्क्रीन' पॉलिसी को फॉलो करते हैं. जानिए इन स्टार्स के बारे में.
ऐश्वर्या राय बच्चनः बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के दिवानों की कमी नहीं है. ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्म में अपने करियर के शुरुआती दिनों में किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया. वहीं बाद में ऋतिक रोशन के साथ धूम 2 फिल्म में और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में किसिंग सीन कर सबों को चौंका दिया.
तमन्ना भाटिया: साउथ और बॉलीवुड उद्योग में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की अलग पहचान है. वे एक शर्मीली अभिनेत्री हैं. तमन्नाह ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में किसिंग सीन से परहेज किया. लंबे समय तक उसने कभी भी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन के लिए हामी नहीं भरी. हालांकि, हाल ही में उन्होंने फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में रितेश देशमुख को किस करने के बाद ऑन-स्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी तोड़ दी.
करीना कपूर खान:करीना कपूर खान को फिल्म इंडस्ट्री में बेबो के नाम से जानी जाती है. वे बॉलीवुड में कई स्टार्स के साथ ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन कर चुके हैं. 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी के बाद करीना कपूर ने नो किस ऑन स्क्रीन पॉलिसी का काफी समय तक पालन किया. लेकिन उन्होंने फिल्म कि एंड का में अर्जुन कपूर को किस कर अपना नियम तोड़ लिया.