दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vaani Kapoor visits Sarnath : सारनाथ पहुंचीं वाणी कपूर, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें - वाणी कपूर ओटीटी डेब्यू

'बेफिक्रे' की फेम एक्ट्रेस वाणी कपूर वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर एक्ट्रेस मंगलवार को सारनाथ पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान बुद्ध का दर्शन किया.

Vaani Kapoor Sarnath
वाणी कपूर

By

Published : Apr 12, 2023, 6:58 AM IST

मुंबई :वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर मंगलवार को सारनाथ (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) पहुंचीं. एक्ट्रेस ने सारनाथ ट्रिप की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. उन्होंने देवता के सामने पोज देने से लेकर सारनाथ मंदिर के बारे में जानकारी देने तक की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

वाणी ने इंस्टाग्राम पर सारनाथ की एक झलक शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, सबसे शांत और प्रबुद्ध सारनाथ मंदिर में बिताया गया एक दिन. जैसा कि बुद्ध कहते हैं 'आंतरिक शांति के बिना, बाहरी शांति असंभव है'.' तस्वीरों में वाणी कैजुअल रेड चेक्ड शर्ट और डेनिम लुक में नजर आ रही हैं. वहीं धूप से बचने के लिए उन्होंने ब्लैक कलर का सनग्लास पहन रखा है.

वाणी के इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स आए हैं, जिसमें कुछ सेलेब्स के नाम भी शामिल है. पोस्ट पर टॉलीवुड एक्ट्रेस राशी खन्ना ने लिखा है, 'क्यूट'. 'मर्दानी 2' फेम डायरेक्टर गोपी पुथरान की निर्देशित इस सीरीज में वाणी वैभव राज गुप्ता के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी.

प्रोजेक्ट से अपना पहला लुक साझा करते हुए वाणी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे डेब्यू ओटीटी शो के लिए किल (शाब्दिक) के लिए जा रहू हूं.' इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में वाणी एक टेबल पर हाथ जोड़कर बैठी नजर आ रही हैं.

टीम 31 मार्च से उत्तर प्रदेश में 'मंडाला मर्डर्स' की शूटिंग शुरू हो गई है. इसके बाद वे फिल्म की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिल्ली और फिर मुंबई जाएंगी. अगर सीरीज की बात करें तो यह मल्टी-सीजन शो वाईआरएफ के ओटीटी स्लेट का एक हिस्सा है, जिसमें पहले से ही 1984 की भोपाल गैस ट्रेजडी पर आधारित 'द रेलवे मेन' शामिल है. इस सीरीज में आर. माधवन, के. के. मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह उन बहादुर रेलकर्मियों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने तबाही और डरावनी इस दुर्भाग्यपूर्ण रात में सैकड़ों लोगों की जान बचाई.

यह भी पढ़ें :Vaani Kapoor Photos : धूप की रोशनी में वाणी कपूर ने दिखाई गजब की हॉटनेस, फैंस बोले- ग्लोबल वार्मिंग लाओगी क्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details