मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर दो ग्लोबल टूर की तैयारी कर रही हैं. इसमें तीन हफ्ते की अमेरिकी ट्रिप और यूके में कॉन्सर्ट शामिल हैं, जहां वह ऋतिक रोशन के साथ परफॉर्म करेंगी. यह 1 सितंबर को ओवीओ एरेना, वेम्बली, लंदन में और 2 सितंबर को फर्स्ट डायरेक्ट एरेना, लीड्स में होगा. वह अमेरिका में भी परफॉर्म करेंगी.
अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए वाणी ने कहा, 'यह मेरे लिए बेहतरीन साल रहा है क्योंकि मैंने इस साल की शुरुआत में अपना पहला यूएसए दौरा किया था, अब मैं अपने को-स्टार ऋतिक रोशन के साथ यूके टूर करने जा रही हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इंडियन आर्टिस्ट कम्युनिटी की प्राउड मेंबर हूं. मैं दुनिया के सामने भारत के लिए बेस्ट परफॉर्म करने की इच्छा रखती हूं. इसलिए, मैं हमेशा ग्लोबल टूर के लिए तैयार रहती हूं, जहां मैं अपनी पसंदीदा हिंदी फिल्मों और उनके म्यूजिक को ऑडियंस तक पहुंचा सकूं.'
एक्ट्रेस के अलावा वाणी कपूर डांसर भी हैं, उन्होंने 'घुंघरू', 'नशे सी चढ़ गई', 'उड़े', 'दिल बेफिक्रे' जैसे अपने चार्ट-बस्टिंग सॉन्स के माध्यम से बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स में से एक के रूप में अपनी उपस्थिति मजबूत की है.