मुंबई:बॉलीवुड की सुपरहिटफिल्म 'गदर-2' की बंपर संफलता के बाद एक्टर उत्कर्ष शर्मा नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. एक्टर ने अपनी नई जर्नी भी शुरू कर दी है. एक्टर उत्कर्ष शर्मा को 'गदर 2' के लिए काफी तारीफ मिल रही है. अब गदर एक्टर 'जर्नी' फिल्म में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग वाराणसी में शुरू होगी. मुहूर्त सेरेमनी में फिल्म की शुरुआत हुई, जिसमें उत्कर्ष के साथ एक्टर नाना पाटेकर भी शामिल हुए.
'गदर-2' के बाद अब शुरू हुई उत्कर्ष शर्मा की नई 'जर्नी', नाना पाटेकर के साथ मुहूर्त में हुए शामिल - उत्कर्ष शर्मा नाना पाटेकर
Utkarsh Sharma Attends Muhurat Of Upcoming Film: एक्टर उत्कर्ष शर्मा को 'गदर 2' के लिए काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है, वह अब अपनी अगली फिल्म 'जर्नी' के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. यहां देखिए डिटेल्स.
By IANS
Published : Nov 7, 2023, 11:03 PM IST
बता दें कि अपने करियर के इस नए चैप्टर के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए उत्कर्ष ने कहा कि 'मैं वास्तव में रोमांचित हूं कि मेरी नई जर्नी शुरू हो गई है और फिल्म का नाम ही 'जर्नी' है. इस स्क्रिप्ट पर कुछ सालों से काम चल रहा है और यह खूबसूरती से तैयार की गई है. यह कहानी न सिर्फ मेरे दिल के करीब है बल्कि हर भारतीय के मन से जुड़ी है'. एक्टर ने आगे कहा कि 'मुझे विश्वास है कि वे इस खूबसूरत यात्रा का आनंद लेंगे और आज जब हम इस साहसिक यात्रा पर निकल रहे हैं तो मैं फैंस का प्यार चाहता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं बस इतना ही मांग सकता हूं कि हम अपनी यात्रा पर निकल रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस रोमांचक यात्रा में हमारे साथ शामिल होंगे'. उत्कर्ष का मानना है कि शहर की आध्यात्मिक आभा इस प्रोजेक्ट को एक अनूठी ऊर्जा से भर देगी और एक सिनेमैटिक मास्टरपीस का निर्माण करेगी. 'गदर' फेम एक्टर ने कहा कि 'वाराणसी अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए फेमस है और यहां का माहौल अविश्वसनीय रूप से सकारात्मक है'. 'जब आपके साथ भगवान शिव का आशीर्वाद और शहर की दिव्य ऊर्जा है तो कुछ भी गलत नहीं हो सकता'.