Urvashi Rautela: उर्वशी के नये बंगले की कीमत है 190 करोड़ रुपये, देखिये उनके नए घर की खूबसूरत तस्वीरें - उर्वशी रौतेला न्यू हाउस पिक्चर्स
खबरों की मानें तो उर्वशी कुछ समय पहले एक आलीशान बंगले में शिफ्ट हुई हैं जिसकी कीमत 190 करोड़ है. यही नहीं यह बंगला फिल्म मेकर यश चोपड़ा के घर के बगल में हैं. अपने घर के अंदर की कुछ तस्वीरें उर्वशी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
उर्वशी का नया बंगला है काफी खूबसूरत
By
Published : Jun 1, 2023, 2:13 PM IST
मुंबई: बॉलीवुड दीवा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं से चार चांद लगा दिये थे. एक के बाद एक शानदार लुक से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि उर्वशी अपने नए बंगले में शिफ्ट हो गई है. जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है, दरअसल उर्वशी के इस आशियाने की कीमत 190 करोड़ बताई जा रही है.
हाल ही में उर्वशी अपने नए बंगले में शिफ्ट हुई है
बताया जा रहा है कि उर्वशी का यह बंगला दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के घर के बगल में है. उर्वशी का यह नया बंगला काफी खूबसूरत है, चार मंजिल के बंगले में एक सुंदर बगीचा, पर्सनल जिम और काफी ओपन स्पेस है. घर मॉडर्न सुविधाओं के साथ ही क्रिएटिव चीजों से सुसज्जित है.
फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा के घर के बगल में है उर्वशी का बंगला
190 करोड़ रुपये है उर्वशी के नए घर की कीमत
उर्वशी ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया और इस साल वे बेहतरीन तरीके से कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई. उनके द्वारा पहने गये एलीगेटर नेकलेस के लिए एक्ट्रेस काफी ट्रेंड में रहीं. इस नेकलेस के लिये उन्हें ट्रोल भी किया गया. ट्रोल किए जाने के बाद उर्वशी रौतेला ने अपने एक बयान में कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मेरे द्वारा पहने गये एलिगेटर स्टाइल नेकलेस के साथ मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं'.
काफी खूबसूरत है उर्वशी का यह बंगला
कान्स में उर्वशी रौतेला ने फ्रेंच रिवेरा में बैक-टू-बैक रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रेड कार्पेट पर सारे लुक्स में वे काफी ग्लैमरस लग रही थी. उनके द्वारा पहने गये आउटफिट्स और ज्वेलरी से लेकर उनके द्वारा अप्लाई की गई ब्लु लिपस्टिक भी चर्चा का केंद्र बनी रही.