मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हांलांकि अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सस्पेंस कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर करती हैं. ऐसे में उनके फैंस सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि वह आखिर कहना क्या चाह रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में उन्होंने एक तस्वीर लगाई है, जिसमें वह बगवान के सामने हाथ जोड़े नजर आ रही हैं. यही नहीं उन्होंने तस्वीर पर लिखा भी है... क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए, क्या मांगे.
फैंस से पूछीं उर्वशी रौतेला, क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए... क्या मांगे? - फैंस से पूछीं उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हांलांकि अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सस्पेंस कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर करती हैं. ऐसे में उनके फैंस सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि वह आखिर कहना क्या चाह रही हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए, क्या मांगे.' शेयर्ड तस्वीर में उन्होंने पीले रंग की आउटफिट पहन रखी हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियो में छाई रहती हैं. इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस साउथ मेगास्टार चिरंजीवी संग नजर आईं. इस तस्वीर में उर्वशी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान हैं. इस पोस्ट में उर्वशी ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. गौरतलब है कि उर्वशी साउथ एक्टर चिरंजीवी की फिल्म में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- एक साथ नजर आए रूह बाबा और विजय सलगांवकर, बोले- पावभाजी बहुत अच्छी थी