मुंबई: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी और रवि तेजा स्टारर, निर्देशक बॉबी कोल्ली की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर 'वाल्टेयर वीरैया' फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार फिल्म में चिरंजीवी और रवि तेजा की फिल्म को हाल ही में हैदराबाद में शूट किया गया. अब, सूत्रों के अनुसार फिल्म में ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक स्पेशल धमाकेदार सॉन्ग पर डांस करती नजर आएंगी.
रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद ने फुट-टैपिंग नंबर बनाया है और टॉप कोरियोग्राफर शेखर मास्टर ने इस धमाकेदार गाने को कोरियोग्राफ किया है. मेस्री मूवीज मेकर्स इस फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन मुख्य रोल में हैं. यह फिल्म नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा बड़े पैमाने पर निर्मित की गई है, जबकि जी.के. मोहन सह-निर्माता हैं, जिसे बड़े पैमाने पर एक्शन एंटरटेनर के लिए बिल किया गया है.