दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरैया' में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला, धमाकेदार आइटम सॉन्ग पर करेंगी डांस - entertainment news in hindi

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरैया में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की एंट्री हो गई है. एक्ट्रेस धमाकेदार आइटम सॉन्ग पर डांस करती नजर आएंगी.

Etv Bharat
वाल्टेयर वीरैया

By

Published : Nov 4, 2022, 6:30 PM IST

मुंबई: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी और रवि तेजा स्टारर, निर्देशक बॉबी कोल्ली की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर 'वाल्टेयर वीरैया' फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार फिल्म में चिरंजीवी और रवि तेजा की फिल्म को हाल ही में हैदराबाद में शूट किया गया. अब, सूत्रों के अनुसार फिल्म में ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक स्पेशल धमाकेदार सॉन्ग पर डांस करती नजर आएंगी.

रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद ने फुट-टैपिंग नंबर बनाया है और टॉप कोरियोग्राफर शेखर मास्टर ने इस धमाकेदार गाने को कोरियोग्राफ किया है. मेस्री मूवीज मेकर्स इस फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन मुख्य रोल में हैं. यह फिल्म नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा बड़े पैमाने पर निर्मित की गई है, जबकि जी.के. मोहन सह-निर्माता हैं, जिसे बड़े पैमाने पर एक्शन एंटरटेनर के लिए बिल किया गया है.

सूत्रों ने पहले खुलासा किया था कि फिल्म में चिरंजीवी और रवि तेजा दोनों पर एक बड़ा डांस नंबर होगी, जिसे हाल ही में हैदराबाद में शूट किया गया था. अब, सूत्रों का कहना है कि फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी और ग्लैमरस बॉलीवुड गर्ल उर्वशी रौतेला पर एक स्पेशल डांस नंबर भी शूट किया जाएगा. निरंजन देवरामन संपादक हैं और एएस. प्रकाश प्रोडक्शन डिजाइनर हैं. सुष्मिता कोनिडेला कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं, जहां कहानी और संवाद बॉबी ने खुद लिखे हैं, वहीं कोना वेंकट और के. चक्रवर्ती रेड्डी ने पटकथा लिखी है. लेखन विभाग में हरि मोहन कृष्ण और विनीत पोटलुरी भी शामिल हैं. 'वाल्टर वीरैया' फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- 'माणिक' में लीड रोल करती नजर आएंगी ऐश्वर्या राजेश, सम्राट चक्रवर्ती करेंगे फिल्म का निर्देशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details