मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सुर्खियों में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. कभी अपनी तस्वीरें, तो कभी अपने एयरपोर्ट लुक से सोशल मीडिया यूजर्स का शिकार हो जाती हैं. इसके अलावा वह टीम इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर भी यूजर्स के हत्थे कई बार चढ़ी हैं. उर्वशी रौतेला उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अपने अपने काम से कम और विवादों से ज्यादा चर्चा में रहती हैं. अब उर्वशी के चर्चा में आने की वजह हैं एक्ट्रेस का नया पोस्ट जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि वह अपनी अगली फिल्म पर काम कर रही हैं.
अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा है, मैं अपनी अगली फिल्म पर काम कर रही हूं'. इस पोस्ट में उर्वशी रौतेला एक महिला टीचर के किरदार में दिख रही हैं. उन्हें ग्रीन रंग साड़ी पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने हाथ में नोट बुक और पैन पकड़ा हुआ है. इससे पता चलता है कि वह अपनी अगली फिल्म में एक टीजर का किरदार करने जा रही हैं.
लेकिन उर्वशी ने इससे आगे कोई जानकारी नहीं दी है. हो सकता है कि यह एक्ट्रेस के किसी विज्ञापन का फर्स्ट लुक हो. ऐसे में एक्ट्रेस की आधी-अधूरी जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि यह एक्ट्रेस का फिर कोई पब्लिसिटी स्टंट है.