दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Urvashi Rautela : दुनिया की Most Eligible Bachelorette बनीं उर्वशी रौतेला, फैंस को दिल से कहा थैंक्यू - वर्ल्ड्स मोस्ट बैचलर अवार्ड

Urvashi Rautela : बला की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने World’s Most Eligible Bachelorette का अवार्ड अपने नाम किया है.

Urvashi Rautela
बला की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला

By

Published : Jun 22, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:49 AM IST

मुंबई :खूबसूरत अप्सरा जैसी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की खूबसूरती की तो दुनिया दिवानी है. उर्वशी के दुनियाभर में चाहनेवालों की कमी नहीं हैं. उर्वशी ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अपनी खूबसूरती के झंडे गाड़ चुकी हैं. उर्वशी कई बार इंटरनेशनल फैशन इवेंट कांस फिल्म फेस्टिवस समेत कई इवेंट्स में अपनी खूबसूरती का जादू चला चुकी हैं. उर्वशी को भले ही फिल्में ना मिलती हो, लेकिन उनकी खूबसूरती की तूती दुनियाभर में बोलती हैं. दरअसल, उर्वशी को World’s Most Eligible Bachelorette के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

दुनिया की Most Eligible Bachelorette

उर्वशी ने खुद यह गुडन्यूज अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर एक पोस्ट के जरिए सुनाई है और साथ ही एक्ट्रेस ने इस प्यार के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया है. फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'दुनिया की सबसे एलिजिबल बैचलरेट, इस अवॉर्ड के लिए मैं IWMbuzz और सभी को धन्यवाद कहती हूं, मैं सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगी'

बता दें, उर्वशी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं. उर्वशी हर ड्रेस में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में उर्वशी ने अपनी अलग-अलग और खूबसूरत ड्रेस में रेड कार्पेट ऐसा जलवा बिखेरा की उनसे फैंस की नजरें हटी ही नहीं.

उर्वशी के फिल्म वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह एक्टर रणदीप हुड्डा संग थ्रिलर सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आई हैं. यह सीरीज बीती 18 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

ये भी पढे़ं : IIFA 2023 : उर्वशी रौतेला से नोरा फतेही समेत इन बी-टाउन हसीनाओं ने आईफा में बिखेरा हुस्न का जलवा

Last Updated : Jun 22, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details