मुंबई : कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के तीन दिन पूरे हो गए हैं. यहां भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार अपना जलवा दिखा रहे हैं. कांस 2023 में इस बार सबसे ज्यादा उर्वशी रौतेला बार-बार चर्चा में आ रही हैं. उर्वशी कांस में तीसरे दिन अजीबोगरीब लुक में देखी गईं. जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर ट्रोल हो गईं. इससे पहले उर्वशी अपने गल में घड़ियाला वाला नेक पीस पहनने के चलते ट्रोल हुई थी और इस बार वह अपनी लिपस्टिक को लेकर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गई हैं. अब यूजर्स एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
उर्वशी रौतेला का ट्रोलिंग लुक
बता दें, कांस में तीसरे दिन उर्वशी रौतेला को ब्लू और व्हाइट गाउन में देखा गया. इस ड्रेस में एक्ट्रेस ने बालों को बांधा और गले में हैवी नेकपीस कैरी किया. इसी के साथ यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान एक्ट्रेस की अजीबोगरीब ब्लू शेड लिपस्टिक पर गया. यहां एक्ट्रेस ने इंडियाना जोन्स और डायल ऑफ डेस्टिनी की स्क्रिनिंग को अटैंड किया था. जैसे ही उर्वशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वह ट्रोल होने लगीं.