दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

छत पर जाकर उर्वशी रौतेला ने की 'मौत' की बात, यूजर्स बोले- ऋषभ पंत बचाओ इन्हें - उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत

उर्वशी रौतेला ने छत पर जाकर बोलीं मौत से पहले भी एक मौत होती है. अब यूजर्स ऋषभ पंत को बोल रहे हैं कि वह एक्ट्रेस को समझाएं.

Etv Bharat Urvashi Rautela
Etv Bharat Urvashi Rautela

By

Published : Sep 15, 2022, 1:16 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक उर्वशी रौतेला इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 में एक्ट्रेस के खूब चर्चे हुए थे. उससे पहले उर्वशी और टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत से इनका नाम उछला था. इसके बाद पाक क्रिकेटर नसीम शाह संग भी एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था. अब एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट डाला है, जिसमें वह मौत की बात कर रही हैं.

उर्वशी रौतेला ने गुरुवार को चंद मिनट पहले एक पोस्ट डाला है, जिसमें वह गृहणी के रूप में एक छत पर मायूस सी खड़ी हैं. ऑरेंज रंग की साड़ी, गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए खड़ी उर्वशी ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मौत से पहले भी एक और मौत होती है, देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर'.

यूजर कर रहे ऐसे कमेंट्स

अब यूजर ने इस तस्वीर पर उर्वशी रौतेला की खिंचाई करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है, ऋषभ पंत कमेंट कर दो इन्हें'. एक यूजर ने लिखा है, ऋषभ पंत बताओ'. एक यूजर ने लिखा है, मैंने दुनिया में सात अजूबे देखें और आठवीं तुम हो.' इसके अलावा कई यूजर्स ने हंसी, हार्ट और फायर इमोजी कमेंट बॉक्स में ड्रॉप किए हैं.

क्या है माजरा?

बता दें, उर्वशी के हाथ एक प्रोजेक्ट लगा है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने एक घंटे पहले के पोस्ट में दी है. इस तस्वीर में वह स्काई रंग की साड़ी में इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पढ़ती दिख रही हैं. हालांकि, उर्वशी ने यह नहीं बताया है कि आखिर यह प्रोजेक्ट क्या है. लेकिन यह जरूर बताया है कि वह इस सुपर स्पेशल रोल के लिए सम्मानित महसूस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी 'विक्रम-वेधा', अपने नाम करेगी इंडियन सिनेमा में ये बड़ा रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details